Indian Railway: लखनऊ के ऐशबाग से मानकनगर के बीच अब तेज रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Indian Railway: लखनऊ के ऐशबाग से मानकनगर के बीच मार्च तक डबल लाइन का काम पूरा हो जाएगा। डबल लाइन चालू होने से ट्रेनों के आउटर पर रुकने से लेटलतीफी और ट्रेनों की गति पर ब्रेक नहीं लगेगा। डबल लाइन चालू होने से ट्रेनों की समय सारणी में सुधार होगा और ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी। इसके अलावा स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे दस लाख रुपये के सीसीटीवी लगाएगा।
लखनऊ के ऐशबाग से मानकनगर के बीच नया ट्रैक
- लखनऊ के ऐशबाग से मानकनगर के बीच बन रहा नया ट्रैक
- डबल लाइन चालू होने से ट्रेनों की समय सारणी में होगा सुधार
- बढ़ेगी ट्रेनों की गति, मार्च तक डबल लाइन चालू होने का लक्ष्य
Indian Railway: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ऐशबाग से मानकनगर के बीच एक और लाइन बिछाई का काम चल रहा है, इस काम के लिए दस करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गए हैं। मौजूदा समय में ऐशबाग से मानकनगर के बीच एक लाइन से ही ट्रेनों का आवागमन होता है। इससे ट्रेनों के आउटर पर रुकने से लेटलतीफी के साथ ट्रेनों की गति पर ब्रेक लग जाता है। इस परेशानी को दूर करने के लिए इस प्रोजेक्ट पर बजट में दस करोड़ रुपये और दिए गए हैं। ऐसे में अब ऐशबाग से मानकनगर के बीच डबल लाइन चालू होने से ट्रेनों की समय सारणी में सुधार होने के साथ ही ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी।
यह प्रोजेक्ट को इसी साल मार्च तक पूरा करने लक्ष्य रखा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार के अनुसार, गोंडा-बहराइच-सीतापुर-लखनऊ सेक्शन का जो हिस्सा ब्रॉडगेज के लिए बच रहा है, उसे पूरा कर लिया जाएगा।
स्टेशनों पर लगेंगे कैमरे बढ़ेंगी यात्री सुविधाएंइसके अलावा, रेलवे बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को सभी जोन के लिए पिंक बुक जारी कर दिया गया। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे को चार हजार 448 करोड़ का बजट दिया गया है। जबकि लखनऊ मंडल के खाते में डेढ़ हजार करोड़ की योजनाएं आई हैं। स्टेशनों पर पूर्वोत्तर रेलवे दस लाख रुपये के सीसीटीवी लगाएगा। चार करोड़ रुपये से ट्रैक की मरम्मत होगी। लखनऊ से गोंडा के बीच आठ क्रॉसिंग पर सबवे निर्माण के लिए तीन करोड़ दिए गए हैं। लखनऊ यार्ड में 28 लाख रुपये अतिक्रमण रोकने के लिए रेलवे बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी।
इन रेल खंडों पर होंगे यह कामलखनऊ से पीलीभीत तक 100 करोड़ से आमान परिवर्तन होगा। मल्हौर से डालीगंज के बीच नई लाइन के लिए सात करोड़ रुपये मिले हैं। ऐशबाग को सैटेलाइट स्टेशन बनाने के लिए एक लाख टोकन मिला है। 172 रेलवे क्रॉसिंगों पर चौकीदारों की तैनाती के लिए एक लाख रुपये मिले हैं। रेलवे अस्पतालों, कॉलोनियों में वाटर प्लांट के लिए एक करोड़ का आवंटन हुआ है। गोमतीनगर स्टेशन के विकास के लिए दो करोड़ रुपये अतिरिक्त धन मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited