UP News: 70 साल की गरीब नूरजहां के घर एक दशक जला बल्ब, महिला IPS ने बताया अपने जीवन का यादगार पल

पुलिस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कैसे 70 वर्षीय महिला के घर में बिजली पहुंचाने के पुलिस की कोशिशें रंग लाई।

Photo: Twitter@ipsanukriti14

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक बूढ़ी महिला को दशकों बाद घर में बिजली नसीब हुई। उसके लिए खुशी का ये पल महिला पुलिस अधिकारी की वजह से आया। बूढ़ी महिला अब पुलिस अफसर पर धन्यवाद देते नहीं थक रही है। कहानी बेहद दिलचस्प है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी ने अपने फिल्म स्वदेश की तर्ज पर इस घर को बिजली मुहैया कराई। पुलिस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कैसे 70 वर्षीय महिला के घर में बिजली पहुंचाने के पुलिस की कोशिशें रंग लाई। अनुकृति शर्मा 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो बुलंदशहर में एडिशनल एसपी के रूप में तैनात हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आईपीएस ने बताया यादगार पल

उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, मेरे जीवन का सबसे यादगार पल। नूरजहां मौसी के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना असल में उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है। उनके चेहरे पर मुस्कान बेहद संतुष्टिदायक थी। एसएचओ जितेंद्र जी और पूरी टीम को धन्यवाद।

संबंधित खबरें
End Of Feed