UP News: 70 साल की गरीब नूरजहां के घर एक दशक जला बल्ब, महिला IPS ने बताया अपने जीवन का यादगार पल
पुलिस अधिकारी अनुकृति शर्मा ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि कैसे 70 वर्षीय महिला के घर में बिजली पहुंचाने के पुलिस की कोशिशें रंग लाई।
Photo: Twitter@ipsanukriti14
आईपीएस ने बताया यादगार पल
उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, मेरे जीवन का सबसे यादगार पल। नूरजहां मौसी के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना असल में उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है। उनके चेहरे पर मुस्कान बेहद संतुष्टिदायक थी। एसएचओ जितेंद्र जी और पूरी टीम को धन्यवाद।
नूरजहां के चेहरे पर देखने लायक थी खुशी
अनुकृति 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल बुलंदशहर में एडिशनल एसपी के रूप में तैनात हैं। वीडियो में बुजुर्ग महिला को मुस्कुराते हुए दिखाया गया जब उसके घर में बिजली की लाइनें डाली जा रही थीं। और जैसे ही बल्ब जला, नूरजहां के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस वीडियो में अनुकृति शर्मा एक पंखे को खींचते हुए भी दिख रही हैं। नूरजहां ने पुलिसकर्मी के कंधे को थपथपाकर उसका आभार व्यक्त किया जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। वीडियो में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और नूरजहा की एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाते हुए भी खुशी की तस्वीर थी नजर आ रही है।
अकेले रहती हैं नूरजहां
नूरजहां बेहद गरीब है और अकेली रहती है। वह बिजली कनेक्शन की गुजारिश के साथ पुलिस चौपाल में पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने कदम उठाया और पुलिस फंड से पंखा और बल्ब खरीदा। वीडियो में अनुकृति ने कहा कि पुलिस लोगों और फोर्स के बीच दूरियां पाटने के लिए नियमित बैठकें कर रही है। हमारे एक चौपाल में नूरजहां आईं और हमें बताया कि उनके घर में अभी तक बिजली नहीं है। वह बहुत गरीब हैं, और एक विधवा हैं जो अपनी बेटी की शादी के बाद से अकेली रह रही हैं। फिर हमने उनके घर में रोशनी लाने का संकल्प लिया। हमने उनके घर में बिजली कनेक्शन लेने के लिए बिजली आपूर्ति विभाग के साथ समन्वय किया और पुलिस फंड से उन्हें एक बल्ब और एक पंखा भी दिलवाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited