खुशखबरी: पूर्वोत्तर रेलवे को मिलीं 3 नई अमृत भारत ट्रेनें, गोरखपुर होगा प्रमुख केंद्र; देखें लिस्ट

Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। रेल बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे को तीन नई अमृत भारत ट्रेनें दी हैं, जिसका केंद्र यूपी का गोरखपुर होगा। गोरखपुर होते हुए कुल चार नई अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी।

amrit bharat

फाइल फोटो।

Amrit Bharat Train: भारतीय रेलवे यात्रियों को एक और सौगात देने जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी है। इनमें से तीन ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को मिली हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। यानी आने वाले समय में गोरखपुर से कुल आठ अमृत भारत ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा, भगत की कोठी से चलकर गोरखपुर आने वाली एक नई अमृत भारत ट्रेन भी शुरू की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने सभी संबंधित रेलवे विभागों से इन ट्रेनों का समय सारणी और ट्रेन नंबर जल्द से जल्द देने को कहा है, ताकि यात्रियों को इन ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।

कहां-कहां से चलेंगी नई अमृत भारत ट्रेनें?

पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को जो तीन नई अमृत भारत ट्रेनें आवंटित की गई हैं। इनमें गोरखपुर-बांद्रा, गोमतीनगर-पुरी (मालतीपातपुर) और छपरा-अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा, दरभंगा-दिल्ली, पुणे-छपरा, दरभंगा-हिसार और दरभंगा-नई दिल्ली ये सभी अमृत भारत ट्रेनें गोरखपुर से होकर गुजरेंगी। यानी गोरखपुर अब इन सभी महत्वपूर्ण रूटों पर यात्रियों के लिए एक प्रमुख कनेक्टिंग पॉइंट बन जाएगा।

आरामदायक सफर और किफायती किराया

बता दें कि रेलवे की नई अमृत भारत एक्सप्रेस यात्रियों को आरामदायक और किफायती यात्रा का अनुभव देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे। इनमें से 12 कोच द्वितीय श्रेणी के शयनयान कोच होंगे, जिनमें यात्री आराम से सो सकते हैं। इसके अलावा, अनारक्षित यात्रियों के लिए 8 सामान्य श्रेणी के कोच भी होंगे। दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस में यात्री कम कीमत में प्रीमियम ट्रेनों जैसी सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। यानी अब आपको प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

दोनों तरफ लगे हैं लोकोमोटिव

अमृत भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे की नई पहल है, जो यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव देने के लिए तैयार की गई है। इस ट्रेन की सबसे खास बात यह है कि इसमें दोनों तरफ एक-एक लोकोमोटिव लगा होता है। ये लोकोमोटिव चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित डब्ल्यूएपी-5 मॉडल के हैं और इनकी शक्ति 6000 हॉर्सपावर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited