Lucknow: गर्भवती महिलाओं को सरकार का एक और तोहफा, निजी केंद्रों पर फ्री मिलेगी यह सुविधा

Lucknow Ultrasound: राजधानी लखनऊ के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है, इस वजह से गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब सरकार ने 28 निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से करार किया है। अब गर्भवती महिलाओं की जांच निजी केंद्रों पर फ्री में होगी।

निजी केंद्रों पर फ्री में होगी गर्भवती महिलाओं की जांच

मुख्य बातें
  • प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं
  • गर्भवती महिलाओं को होती है परेशानी
  • निजी केंद्रों पर मुफ्त में होगी गर्भवती की जांच

Lucknow Ultrasound: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा नहीं है। रेडियोलॉजिस्ट और मशीनों की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को जांच कराने में अड़चन आ रही है। गर्भवती महिलाएं निजी सेंटर में पैसे खर्च कर जांच कराने को मजबूर हो रही हैं। ऐसे में गर्भवती महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवसों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को फ्री अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा निजी केंद्रों में मिलेगी।

संबंधित खबरें

अफसरों ने बताया कि 28 डायग्नोस्टिक सेंटर से करार हो गया है। दो कैटेगरी में शासन ने शुल्क तय किए है। पहली कैटेगरी में नॉन एनएबीएल सेंटर हैं। इन्हें प्रति अल्ट्रासाउंड 255 रुपये दिए जाएंगे। दूसरी में एनएबीएल सेंटर को 290 रुपये का भुगतान होगा।

संबंधित खबरें

ई वाउचर सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद होगी जांचउधर, निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में ई- वाउचर से गर्भवती महिलाओं की जांच की जाएगी। यह निर्देश उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएमओ को दे दिए हैं। ई वाउचर सेंटर ले जाने पर वेरिफिकेशन किया जाएगा। उसके बाद अल्ट्रासाउंड जांच की जाएगी। गर्भवती महिला के फोन पर ओटीपी आएगा। जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग निजी सेंटर के खाते में रकम भेजेगा। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के अनुसार, गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच हो पाए, इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। इस योजना को बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है। अभी और सेंटर से इस योजना को जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed