Lucknow: लखनऊ के शहीद पथ और जी20 रोड पर लगेंगे डेढ़ लाख पौधे, 36 बोरिंग से होगी सिंचाई

Lucknow G-20 Summit: राजधानी लखनऊ में जी-20 के लिए शहीद पथ पर एक लाख पौधे लगेंगे। इसके साथ ही जी-20 रोड पर 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इन दोनों सड़कों पर एलडीए डेढ़ लाख पौधे रोप रहा है। इनकी सिंचाई के लिए हर दो किलोमीटर पर बोरिंग कराया जा रहा है। निराई और गुड़ाई के लिए हर 100 मीटर पर श्रमिक रहेगा।

लखनऊ में शहीद पथ पर एक लाख और G-20 रोड पर लगेंगे 50 हजार पौधे

मुख्य बातें
  • लखनऊ में जी-20 के लिए शहीद पथ पर लगेंगे एक लाख पौधे
  • जी-20 रोड पर भी लगेंगे 50 हजार पौधे, फूल-पौधों से सज रहा शहर
  • 36 बोरिंग के जरिए होगी पौधों की सिंचाई

Lucknow G-20 Summit: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जी-20 और इंवेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहीद पथ पर एक लाख और जी-20 रोड पर 50 हजार फूलों के पौधे लगवा रहा है। इनमें कैलियांड्रा, वेरिगेटेड गुड़हल, डबल चांदनी समेत दो दर्जन से ज्यादा फूलों की किस्में शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने दिल्ली और मुंबई से भी 30 हजार फूलों वाले पौधे मंगवाए हैं। इन दोनों सड़कों पर एलडीए डेढ़ लाख पौधे रोप रहा है। इनकी सिंचाई के लिए हर दो किलोमीटर पर बोरिंग कराया जा रहा है।

संबंधित खबरें

शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर, सड़क के दोनों किनारों पर 23 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और कार्यदायी एजेंसियों की प्रगति रिपोर्ट देखी।

संबंधित खबरें

निराई, गुड़ाई को हर 100 मीटर पर रहेगा श्रमिकएलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि निराई, गुड़ाई और सिंचाई के लिए हर 100 मीटर पर एक श्रमिक रहना चाहिए। उन्होंने अफसरों से यह भी कहा कि हार्टिकल्चर कार्य की निगरानी के लिए 12 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाएं। यह पेड़ों की गिनती के साथ टैंकरों से सिंचाई की भी लॉगबुक में एंट्री करें। एलडीए वीसी ने जी-20 रोड पर कार्य कर रहे ठेकेदार को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई और तीन दिन में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed