Lucknow: लखनऊ के शहीद पथ और जी20 रोड पर लगेंगे डेढ़ लाख पौधे, 36 बोरिंग से होगी सिंचाई
Lucknow G-20 Summit: राजधानी लखनऊ में जी-20 के लिए शहीद पथ पर एक लाख पौधे लगेंगे। इसके साथ ही जी-20 रोड पर 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इन दोनों सड़कों पर एलडीए डेढ़ लाख पौधे रोप रहा है। इनकी सिंचाई के लिए हर दो किलोमीटर पर बोरिंग कराया जा रहा है। निराई और गुड़ाई के लिए हर 100 मीटर पर श्रमिक रहेगा।
लखनऊ में शहीद पथ पर एक लाख और G-20 रोड पर लगेंगे 50 हजार पौधे
मुख्य बातें
- लखनऊ में जी-20 के लिए शहीद पथ पर लगेंगे एक लाख पौधे
- जी-20 रोड पर भी लगेंगे 50 हजार पौधे, फूल-पौधों से सज रहा शहर
- 36 बोरिंग के जरिए होगी पौधों की सिंचाई
Lucknow G-20 Summit: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जी-20 और इंवेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहीद पथ पर एक लाख और जी-20 रोड पर 50 हजार फूलों के पौधे लगवा रहा है। इनमें कैलियांड्रा, वेरिगेटेड गुड़हल, डबल चांदनी समेत दो दर्जन से ज्यादा फूलों की किस्में शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने दिल्ली और मुंबई से भी 30 हजार फूलों वाले पौधे मंगवाए हैं। इन दोनों सड़कों पर एलडीए डेढ़ लाख पौधे रोप रहा है। इनकी सिंचाई के लिए हर दो किलोमीटर पर बोरिंग कराया जा रहा है।संबंधित खबरें
शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर, सड़क के दोनों किनारों पर 23 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों और कार्यदायी एजेंसियों की प्रगति रिपोर्ट देखी।संबंधित खबरें
निराई, गुड़ाई को हर 100 मीटर पर रहेगा श्रमिकएलडीए वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों को निर्देश दिए कि निराई, गुड़ाई और सिंचाई के लिए हर 100 मीटर पर एक श्रमिक रहना चाहिए। उन्होंने अफसरों से यह भी कहा कि हार्टिकल्चर कार्य की निगरानी के लिए 12 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाएं। यह पेड़ों की गिनती के साथ टैंकरों से सिंचाई की भी लॉगबुक में एंट्री करें। एलडीए वीसी ने जी-20 रोड पर कार्य कर रहे ठेकेदार को लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई और तीन दिन में कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया।
इन किस्म के लगाए जा रहे पौधेएलडीए सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह के अनुसार शहीद पथ, जी-20 रोड पर 20 अलग-अलग प्रजातियों के आकर्षक पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें वेरिगेटेड गुड़हल, डबल चांदनी, सिंगल चांदनी, वेरिगेटेड चांदनी, बोगन बेलिया, फाइकस पांडा, एक्सोकेरिया, तिकोमा गाउडी, कैलियांड्रा, हैमेलिया, फॉक्सटेल पाल्म, फाइकस, कैलिस्टेमॉन, कैस्यूरेनिया, गोल्डन साइप्रस, जूनीप्रस और बिस्मार्किया आदि लगाए जा रहे हैं। यह पौधे सड़क की सुंदरता को बढ़ाएंगे।
अलग-अलग थीम पर लग रही लाइटेंएलडीए वीसी ने लोहिया पथ पर रोड के दोनों तरफ लाइटें लगाने को कहा। यहां खंभों पर नमस्ते एवं बटरफ्लाई आकृति की लाइटों को निर्धारित ऊंचाई पर लगाने के निर्देश दिए। लाइटिंग का काम थीम के आधार पर किया जाएगा। एलडीए वीसी ने इकाना और मेदांता अंडरपास पर पेंटिंग 31 जनवरी तक पूरा करने की समय सीमा दी है। नगर निगम ने वृंदावन योजना स्थित सेक्टर-8 से इनवेस्टर्स समिट कार्यक्रम स्थल तक पेड़ों और खंभों को सजाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited