अमेठी में आवारा सांड का आतंक, हमले में एक व्यक्ति की गई जान; प्रशासन पर उठे सवाल
यूपी के अमेठी में आवारा सांड का आतंक दिखा है। सांड के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे पहले भी सांड ने कई लोगों पर हमले किए हैं।
फाइल फोटो।
उत्तर प्रदेश के अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र के एक गांव के पास आवारा सांड के हमले में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पूरे बाबू मऊ के निवासी राम मनोहर गुरुवार देर शाम खेत से घर जा रहे थे उसी समय सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सांड के हमले में मौत
सांड के हमले में मनोहर को गंभीर चोट आई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल, गौरीगंज लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरीगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पहले भी कर चुका है हमला
मऊ निवासी रीता ने दावा किया कि सांड कई लोगों पर हमला कर चुका है। उन्होंने दावा किया कि 31 अक्टूबर को सांड ने उनके बेटे पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सांड के हमले की निरंतर घटनाओं के बावजूद उसे पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited