बहराइच में कैसे पकड़ा गया आदमखोर? थर्मल ड्रोन से सफल हुआ ऑपरेशन भेड़िया

Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच में लोगों ने चैन की सांस ली, क्योंकि आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। सीएम योगी की पल-पल की मॉनिटरिंग और वन विभाग के अधिकारियों की मेहनत रंग लाई। इस ऑपरेशन को थर्मल ड्रोन की मदद से अंजाम दिया गया है।

ऑपरेशन भेड़िया।

मुख्य बातें
  • सीएम की पल-पल की मॉनिटरिंग लाई रंग।
  • सिसैया के कछार से पकड़ा गया भेड़िया।
  • बुधवार रात थर्मल ड्रोन से हुआ था ट्रेस।
Operation Bhediya: मुनिया अपनी सहेली रूपा, नीना और ज्योति के साथ अब बाहर खेल सकेगी। भोर होते ही किसान अब खेतों की ओर निकल सकेंगे और ग्रामीण अब चैन की नींद ले पाएंगे। ये भले ही काल्पनिक कहानी है, लेकिन अब यूपी के बहराइच की हकीकत कुछ ऐसी ही है, क्योंकि आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर भेड़िया पकड़े जा चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पल-पल की मॉनिटरिंग और वन विभाग के अधिकारियों की मुस्तैदी से आदमखोर भेड़िया आखिरकार गुरुवार सुबह पकड़ ही लिया गया। आदमखोर भेड़िया के आतंक से लगभग 35 से अधिक गांवों के लोग आतंकित थे। वन विभाग के इस प्रयास से बहराइच के स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली है। वन विभाग ने बहराइच से अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया है। इस खूंखार भेड़िए को गोरखपुर चिड़ियाघर भेजा जाएगा। सीएम योगी ने वन विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की।

आतंक के पर्याय से मुक्ति

बहराइच के लगभग 35 से अधिक गांवों में आतंक का पर्याय बन चुका आदमखोर भेड़िए से गुरुवार की सुबह मुक्ति मिल गई। वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अथक प्रयास से काफी मशक्कत के बाद इसे पकड़ लिया गया। आदमखोर भेड़िए के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की आंखों में सुकून नजर आया। सभी ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की।

पैरों के निशान से पकड़ में आया भेड़िया

वन विभाग ने तीन भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया था। सबसे खूंखार भेड़िया गुरुवार की सुबह पकड़ा गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार रात 11 बजे थर्मल ड्रोन से इसे ट्रेस किया गया। सुबह पांच बजे के आसपास फिर ड्रोन के जरिए इस पर नजर रखी गई। भेड़िया के पैर के निशान दिख गए, फिर वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों की टीम ने तत्काल मुस्तैदी दिखाते हुए सुबह करीब पौने 11 बजे इसे सिसैया गांव के कछार से काफी मशक्कत कर पकड़ लिया। दो अन्य भेड़ियों की तलाश जारी है।
End Of Feed