Lucknow Overbridge: यूपी में इतनी जगह होगा ओवरब्रिज और अंडरपास का निर्माण, लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Lucknow Overbridge and underpass: राजधानी लखनऊ समेत सभी शहरों में अब जाम आम हो जाएगा। पूरे उत्तर प्रदेश 600 क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। बजट से लखनऊ मंडल के करीब 600 रेलवे क्रॉसिंग बंद कर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इसमें करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होने का आसार है।

यूपी में 600 क्रॉसिंग पर बनेंगे ओवरब्रिज और अंडरपास

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश में 600 क्रॉसिंग पर बनेंगे ओवरब्रिज और अंडरपास
  • राहगीरों की परेशानी होगी दूर, अगले वित्तीय वर्ष तक होगा सर्वे
  • साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होने का आसार

Overbridge and underpass: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के सभी शहरों में रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने बाद आम राहगीरों की परेशानी दूर करने के लिए रेल बजट में कई प्रावधान किए गए हैं। पूरे बजट में नौ हजार 392 करोड़ रुपये समपार फाटक यानी रेलवे क्रॉसिंग बंद कर ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने के लिए रकम आवंटन की गई है। अगले वित्तीय वर्ष तक सर्वे पूरा कर डीपीआर तैयार करने का लक्ष्य रखा है। उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक एसके सपरा के अनुसार, बजट से लखनऊ मंडल के करीब 600 रेलवे क्रॉसिंग बंद कर ओवरब्रिज या अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

संबंधित खबरें

इसमें करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होने का आसार है। खास बात यह है कि ओवरब्रिज और अंडरपास का डिजाइन रेल मंत्रालय ने बनाया है। उसी डिजाइन पर अंडरपास का निर्माण होगा, ताकि बारिश का पानी अंडरपास में न पहुंच सके, इसके अलावा, ओवरब्रिज पर साइड में कट रहेगा।

संबंधित खबरें

सर्वे कराकर तैयार कराई जाएगी डीपीआरइससे दो पहिया वाहन बीच से उतर सकेंगे। डीआरएम के अनुसार, लखनऊ मंडल के करीब 600 रेलवे क्रॉसिंग में पहले चरण में उन जगहों को चिन्हित किया जाएगा, जहां दो लाख से ज्यादा ट्रैफिक यूटिलिटी व्हीकल प्रतिदिन गुजरते हैं। ऐसे क्रॉसिंग चिन्हित कर सबसे पहले सर्वे कराकर डीपीआर तैयार कराई जाएगी। लखनऊ कानपुर रेल खंड पर 36 रेलवे क्रॉसिंग बंद की जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed