Lucknow Flyover: लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज, एक लाख लोगों को जाम से मिलेगी राहत

Lucknow Flyover: लखनऊ से रायबरेली का सफर करने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर चार लेन के पुल का निर्माण किया जाएगा। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए निजी संस्था से सर्वे करा दिया है। सर्वे रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। फ्लाईओवर का निर्माण होने से इलाके के लोगों को जाम से राहत मिलेगी।

लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर बनेगा फ्लाईओवर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • लखनऊ में पीजीआई चौराहे पर बनेगा ओवरब्रिज
  • एक लाख की आबादी को ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
  • एनएचएआई ने निजी संस्था से कराया सर्वे
Lucknow Flyover: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रायबरेली का सफर अब और भी आसान होगा। लखनऊ में पीजीआई चौराहे के पास चार लेन के फ्लाईओवर का निर्माण किाय जाएगा। नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने निजी कार्यदायी संस्था से सर्वे कराया है। यह सर्वे रिपोर्ट जल्द केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। प्रस्तावित फ्लाईओवर से एक लाख आबादी को ट्रैफिक जाम से बड़ी निजात मिलेगी। आपको बता दें कि लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में सीतापुर, लखीमपुर, सुलतानपुर समेत कई जिलों के गंभीर मरीज रोज बेहतर इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से मरीज और तीमारदारों को काफी परेशानी होती है।
संबंधित खबरें
पीक आवर्स के दौरान यहां एक किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में आवास विकास परिषद की वृंदावन कॉलोनी की बड़ी आबादी को जाम में जद्दोजहद करनी पड़ती है। फ्लाईओवर बनने से बड़ी अबादी को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
संबंधित खबरें

पीजीआई चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्वे किया

लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार, केंद्रीय सड़क राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निजी सचिव वैभव डांगे ने अक्टूबर 2021 में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के तत्कालीन परियोजना निदेशक एनएन गिरि को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया था। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने कहा कि रायबरेली रोड पर पीजीआई चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए सर्वे किया गया है। केंद्र सरकार को यह सर्वे रिपोर्ट भेजी जाएगी। केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर तैयार की जाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed