लखनऊ में दबंगई आम बात, ठाठ से लहराते हैं कट्टा-पिस्तौल; देखिए Video

लखनऊ स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से व्यक्ति का पिस्तौल लहराते हुए वीडियो सामने आया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

फोटो

लखनऊ: यूपी की राजधानी में दबंगई आम बात है। पूरा शासन-प्रशासन मैनेज करने वाला शहर अपराध को मैनेज करने में फिसड्डी नजर आता है। यहां अपराधियों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही कुछ नजारा एक ज्वेलरी शॉप में देखने को मिला, जहां शोरूम में पिस्टल के साथ एक शख्स दबंगई कर रहा है। वायरल वीडियो राजा ज्वेलर्स मिठाई वाला चौराहे के बताया जा रहा है।

हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नही हुई है। शोरूम के अंदर खुले आम शख्स पिस्तौल लहरा कर धमका रहा है। हालांकि, आसपास के लोग दोनों लोगों को दूर रहने की बात कह रहे हैं। फिलहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद गोमतीनगर पुलिस जांच में जुटी है।

End Of Feed