Lucknow News: डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सोलर पंप का तोहफा, ऑनलाइन होगी प्रक्रिया

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 54 हजार किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान दिया जा रहा है। ये अनुदान किसानों को किसान योजना 2024-25 के तहत दिया जा रहा है। इसके माध्यम से 9 प्रकार के सोलर पंपों के लिए अनुदान दिया जा रहा है।

डबल इंजन सरकार की बड़ी सौगात

Lucknow News: यूपी में किसानों को सुविधा देने के लिए और उनका जीवन आसान बनाने के लिए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है। किसानों को विकास की दिशा में ले जाने के लिए डबल इंजन की सरकार 54 हजार से अधिक किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान देने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप के लिए अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक या दो प्रकार के नहीं बल्कि 9 प्रकार के सोलर पंपों के लिए अनुदान दिया जाएगा। राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए अनुदान का लाभ प्राप्त कर किसान सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान के तहत सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन करने के लिए किसानों को www.agriculture.up.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर किसानों को 'अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग' का लिंक प्राप्त होगा। इस लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं किसानों को 5 हजार रुपये की टोकन मनी का भुगतान भी करना होगा।

कब से होगी आवेदन की प्रक्रिया शुरू

अनुदान पर सोलर पंप प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 29 फरवरी तक चलेगी। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत आने वाले किसान आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन तीन दिनों में अलग-अलग जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 18 मंडलों के किसान आवेदन कर सकते हैं। 6-6 मंडल को तीन दिनों में बांटा गया है। 27 फरवरी को वाराणसी, मेरठ, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट धाम मंडल में आने वाले किसान आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। 28 फरवरी को सहारनपुर, मुरादाबाद, अयोध्या, लखनऊ, बस्ती, मीरजापुर मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं, जबकि 29 फरवरी को झांसी, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, आजमगढ़ व देवीपाटन मंडल के किसान आवेदन कर सकते हैं।

नौ प्रकार के सोलर पंप के लिए अनुदान

यूपी के 18 मंडल के 54 हजार किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार, इस अनुदान में 9 प्रकार के पंपों को शामिल किया गया है। इसमें 2 एचपी डीसी व एसी सरफेस पंप का मूल्य 1,71,716 रुपये है1,71,716 रुपये है। इसके लिए कुल 1,03,030 रुपये का अनुदान राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर दिया जाएगा। वहीं 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप के मूल्य की बात करें तो इसका मूल्य 1,74,541 रुपये है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसके लिए कुल 1,04,725 रुपये का अनुदान देगी। इन दोनों पंपों पर शेष राशि का भुगतान किसानों द्वारा दिया जाएगा। इसी के तहत ऑनलाइन आवेदन के दौरान टोकन मनी के तौर पर 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा।

End Of Feed