Lucknow News: पीएम और सीएम करेंगे GBC 4 लॉन्च, 10 लाख करोड़ के निवेश के लिए होगा भूमिपूजन
GBC Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जीबीसी यानी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के उद्योगपति शामिल होने वाले हैं। ये निवेशक 14 हजार से अधिक परियोजनाओं में निवेश करेंगे।
पीएम और सीएम करेंगे GBC4 लॉन्च
GBC Lucknow News: उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony- GBC 4.0) का आयोजन किया जा रहा है। जीबीसी की तैयारी जोरों से चल रही है। बता दें की जीबीसी 4.0 का आयोजन 19 फरवरी से किया जाएगा। ये तीन दिवसीय प्रोग्राम है, जिसका समापन 21 फरवरी होगा। इस दौरान देश के साथ विदेश से भी कई उद्योगपति इसमें हिस्सा लेने और निवेश करने आएंगे। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में किया जाएगा।
लखनऊ में होने वाले सबसे बड़े निवेश कार्यक्रम जीबीसी का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। जीबीसी कार्यक्रम, पीएम मोदी और अन्य निवेशकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए लखनऊ में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से 14 हजार से अधिक परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा। आइए आपको इसके बारे में और बताएं...
आठ हजार से अधिक परियोजनाओं में करेंगे निवेश
जानकारी के लिए बता दें जीबीसी के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारा जाएगा। इस कार्यक्रम में जिलों में 10 करोड़ या कम निवेश करने वाले उद्योगपति और स्थानीय उद्योग से जुड़े लोग शामिल रहेंगे। जानकारी के अनुसार, 1 से 10 करोड़ रुपये की 8 हजार 735 परियोजनाओं को जमीन पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। इस साल उत्तर प्रदेश में 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जीबीसी ने में 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100-500 करोड़ की 895 परियोजनाएं व 10 से 100 करोड़ में 4 हजार 577 परियोजनाएं शामिल की गई है। इस जानकारी के अनुसार 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ में 14 हजार 537 परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
एक नहीं 75 जिलों में होगा भूमि पूजन
भले ही जीबीसी 4.0 का आयोजन लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा हो, लेकिन 19 फरवरी को प्रदेश के 75 जिलों में भूमिपूजन यानी जीबीसी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
जीबीसी 4.0 में लगेगी एक जिला एक उत्पाद की प्रदर्शनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के दिशा-निर्देशों के आधार पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 'एक जिला एक उत्पाद' की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए निवेशकों को सामने 'उद्यम प्रदेश' बने नए उत्तर प्रदेश की झलकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited