Khelo India 2023 : PM Modi ने किया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन, कहा- युवा खेल प्रतिभाओं का संगम बना UP

Khelo India 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के निर्माण से इसे और मदद मिलेगी।

​PM Modi, PM Modi news in hindi, Kehlo India 2023

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन।

Khelo India 2023 : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए। शुभारंभ कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देशभर की युवा खेल प्रतिभाओं का संगम बना है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जो खिलाड़ी आए हैं वे अलग-अलग राज्यों से अलग-अलग क्षेत्रों से हैं। मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं इसलिए मैं यूपी आए हुए सभी खिलाड़ियों का विशेष रूप से स्वागत करता हूं।

पीएम ने आगे कहा कि मैं आप सभी खिलाड़ियों को आने वाली प्रतिस्पर्धाओं के लिए भी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। पिछले 9 सालों में भारत में खेलों का एक नया युग प्रारम्भ हुआ है। ये नया युग विश्व में भारत को एक खेल शक्ति बनाने का ही नहीं है बल्कि ये खेलों के माध्यम से समाज के सशक्तिकरण का भी नया दौर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्पोर्ट्स को एक विषय के रूप में पढ़ाया जाना प्रस्तावित है। स्पोर्ट्स अब पाठ्यक्रम का हिस्सा होने जा रहा है। देश के पहले राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय के निर्माण से इसे और मदद मिलेगी।

'देश को मिलेंगे एक हजार खेलो इंडिया सेंटर'

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के मौके पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने स्वागत भाषण में खेलों के आयोजन के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की ही सोच थी जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, यूनिवर्सिटी गेम्स, विंटर गेम्स की कल्पना की और खेलो इंडिया अभियान की शुरुआत की। आज हम कह सकते हैं कि दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट कोई है तो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और खेलो इंडिया अभियान है। पीएम मोदी ने सबसे पहले खेल का बजट 874 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2462 करोड़ मात्र कुछ वर्षों में कर दिया। साथ ही देश भर में सैकड़ों कोच की नियुक्ति कर दी है और यही नहीं, अब 1000 खेलो इंडिया सेंटर देश भर में मिलने वाले हैं जो 15 अगस्त 2023 से पहले बन जाएंगे। केंद्रीय खेल मंत्री ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे इन खेलों के भव्य आयोजन के लिए सीएम योगी का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि ओलंपिक्स से आने के बाद जब पीएम ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था तब उत्तर प्रदेश इकलौता राज्य था जिसने देश के सभी खिलाड़ियों को बुलाकर सम्मानित किया।

'खेलकूद की गतिविधियां अब गांव तक पहुंचती हैं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेलो इंडिया यूनि‍वर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण की मेजबानी का जिम्मा दिए जाने पर पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पीएम मोदी नेतृत्व में 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम हो, 'फिट इंडिया मूवमेंट' हो, 'सांसद खेलकूद स्पर्धा' कार्यक्रम हो या 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' का आयोजन हो, इनके माध्यम से खेलकूद की गतिविधियां अब गांव तक पहुंचती हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश ने ओलंपिक और पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले और मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने का कार्य किया है। यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की पीएम की संकल्पना को आगे बढ़ाने का ही माध्यम था। खिलाड़ी जो भी है वह देश के लिए के लिए खेलता है और पूरे समर्पण भाव से खेलता है। उत्तर प्रदेश ने अपने खिलाड़ियों को शासन की सेवाओं में नियुक्ति के लिए 02 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था भी की है, जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों को नियुक्ति की प्रक्रिया वर्तमान में प्रचलित है और बहुत जल्द विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिसमें मेडल प्राप्त किए हैं उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाओं में अवसर भी प्राप्त होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अजीत सिंह author

सुनो सबकी, करो मन की । जीवन सोशल मीडिया और खबरों के इर्द-गिर्द ही रहता है। घूमना- फिरना, लिखना और फ़िल्में देखने का शौक़ मीडिया में 8 वर्षों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited