PM Modi Lucknow Visit: चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आज उद्घाटन, धरातल पर उतरेंगी 10 लाख करोड़ की परियोजनाएं

पीएम मोदी आज लखनऊ दौरे पर हैं, आज वे 10 लाख करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं को धरातल पर उतारने वाले हैं। इसके अलावा औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन आज होगा।

पीएम मोदी का लखनऊ दौरा

PM Modi Lucknow Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी को 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। पीएम मोदी आज लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने वाले हैं। इसके अलावा वे आज औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन करने वाले हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम यूपी में 10,23,537 करोड़ की कुल 14,619 निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतरने वाली हैं, इसके साथ ही एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में यूपी एक और कदम बढ़ा लेगा। इन परियोजनाओं से 34 लाख रोजगार का भी सृजन होगा।

देश-विदेश से आएंगे अतिथि

पिछले साल 10-12 फरवरी के दौरान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। जिसके बाद इस साल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का आयोजन होने जा रहा है। GBC 4.0 का आयोजन 19-21 फरवरी के बीच लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा है। जिसमें पीएम मोदी समेत 4 हजार अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इन अतिथियों में जाने-माने उद्योगपति, विदेशी निवेशक भागीदार, फॉर्च्यून ग्लोबल/इण्डिया 500 कंपनियां, राजदूत/उच्चायुक्त समेत दुनियाभर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। पीएम मोदी आज GBC 4.0 के उद्घाटन सत्र के लिए शीर्ष उद्योगपतियों, निवेशकों और राजनयिकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधन करने वाले है। बता दें कि पिछले साल आयोजित हुए यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए यूपी सरकार ने करीब 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश पाए थे। जीबीसी 4.0 में इन्हीं निवेश के करीब एक-चौथाई की आधारशिला रखी जा रही है।

औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी

लखनऊ में आज औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी अवलोकन भी होने वाला है। प्रदर्शनी स्थल पर एआई पवेलियन, टेक्सटाइल, डाटा सेंटर/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी, वेयरहाउस एंड लॉजिस्टिक्स, फिल्म सिटी, इन्वेस्ट यूपी/टॉप इन्वेस्टर्स, मेडिकल डिवाइसेज, ईवी एंड रिन्यूएबल एनर्जी और डिफेंस/एयरोस्पेस के 10 अलग-अलग पवेलियन बनाए गए हैं। प्रदर्शनी में नोएडा में बनने जा रही फिल्म सिटी की पहली झलक भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा अयोध्या राम मंदिर और डिफेंस के तमाम इक्विप्मेंट्स के 3डी रेप्लिका मॉडल्स भी प्रदर्शनी में नजर आने वाले हैं।

End Of Feed