PM Surya Ghar Yojana: लखनऊ की हर छत पर लगे सूर्यघर, मुफ्त बिजली से रोशन होगा घर, ऐसे करें अप्लाई

PM Surya Ghar Yojana Installation Step: लखनऊ का हर घर अब मुफ्त बिजली की रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने PM सूर्य घर योजना लॉन्च की है। इसके तहत हर निवासी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। चलिए जानते हैं PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana क्या है।

लखनऊ में PM सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए Step by Step प्रोसेस

PM Surya Ghar Yojana Installation Process in Hindi: अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं तो और बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना विशेषतौर पर आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है। प्रधानमंत्री की इस योजना से लखनऊ के लोगों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस योजना की घोषणा की तो उन्होंने लखनऊ के लोगों के लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर कमाई का रास्ता भी खोल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में PM सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया। नवाबों के शहर के लोग इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं, हम यहां स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं -

संबंधित खबरें

सबसे पहले तो यह जान लें कि 75 हजार की करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली यह योजना देशभर में लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य हिस्सों में भी जिनके पास अपना मकान है, ऐसे लाखों लोग इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं। घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर ग्रीन बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने वाली यह योजना ग्रीन बिजली के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकती है। इच्छुक आवेदकों को सोलर पैनल और अन्य उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। यही नहीं सस्ती दरों पर बैंक लोन की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी व्यक्ति पर सूर्य घर की लागत का बोझ न पड़े।

संबंधित खबरें

सूर्य घर लगाने वाले लाभार्थी को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। लाभार्थी अतिरिक्त बिजली को ग्रिड से जोड़कर पैसा भी कमा सकते हैं। इस योजना के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन की नींव रखी है। लखनऊ में अपने घर की छत पर सूर्य घर लगाने की चाहत रखने वाले लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं, यहां जानें -

संबंधित खबरें
End Of Feed