PM Surya Ghar Yojana: लखनऊ की हर छत पर लगे सूर्यघर, मुफ्त बिजली से रोशन होगा घर, ऐसे करें अप्लाई
PM Surya Ghar Yojana Installation Step: लखनऊ का हर घर अब मुफ्त बिजली की रोशनी से जगमगाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने PM सूर्य घर योजना लॉन्च की है। इसके तहत हर निवासी को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। चलिए जानते हैं PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana क्या है।
लखनऊ में PM सूर्य घर योजना का लाभ उठाने के लिए Step by Step प्रोसेस
PM Surya Ghar Yojana Installation Process in Hindi: अगर आप नवाबों के शहर लखनऊ में रहते हैं तो और बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं तो प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना विशेषतौर पर आपके लिए बहुत ही लाभदायक हो सकती है। प्रधानमंत्री की इस योजना से लखनऊ के लोगों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलने का रास्ता साफ हो गया है। यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब इस योजना की घोषणा की तो उन्होंने लखनऊ के लोगों के लिए घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर कमाई का रास्ता भी खोल दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में PM सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया। नवाबों के शहर के लोग इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं, हम यहां स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं -
सबसे पहले तो यह जान लें कि 75 हजार की करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली यह योजना देशभर में लागू हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य हिस्सों में भी जिनके पास अपना मकान है, ऐसे लाखों लोग इस योजना के लाभार्थी हो सकते हैं। घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर ग्रीन बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने वाली यह योजना ग्रीन बिजली के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकती है। इच्छुक आवेदकों को सोलर पैनल और अन्य उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। यही नहीं सस्ती दरों पर बैंक लोन की भी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी व्यक्ति पर सूर्य घर की लागत का बोझ न पड़े।
सूर्य घर लगाने वाले लाभार्थी को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। लाभार्थी अतिरिक्त बिजली को ग्रिड से जोड़कर पैसा भी कमा सकते हैं। इस योजना के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन की नींव रखी है। लखनऊ में अपने घर की छत पर सूर्य घर लगाने की चाहत रखने वाले लोग कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं, यहां जानें -
PM Surya Ghar Yojana Step 1इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए अपने राज्य के तौर पर UP का चुनाव करें, अपना जिला चुनें, अपनी बिजली कंपनी (Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd या आपके क्षेत्र में जो भी बिजली कंपनी बिजली सप्लाई का काम करती है उसका चुनाव करना होगा), इसके अलावा आपको अपना मौजूदा कंज्यूमर नंबर भरकर आगे बढ़ना होगा।
PM Surya Ghar Yojana Step 2इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करके आगे बढ़ें। ईमेल (ऑप्शनल) दर्ज करें और ह्यूमन चैक के लिए इमेज में दिए गए अंकों और अक्षरों को दर्ज करके सबमिट करें।
PM Surya Ghar Yojana Step 3एक बार फीसिब्लिटी अप्रूवल आ जाने के बाद आप डिसकॉम (DISCOM) में रजिस्टर्ड वेंडर की मदद से घर की छत पर सोलर प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं।
PM Surya Ghar Yojana Step 4सोलर प्लांट इंस्टॉल होने के बाद प्लांट से जुड़ी सभी जानकारी जमा करें और नेट मीटर के लिए भी अप्लाई करें।
PM Surya Ghar Yojana Step 5नेट मीटर के लगने और डिस्कॉम के इंस्पेक्शन के बाद कमीश्निंग सर्टिफिकेट जेनरेट हो जाएगा।
PM Surya Ghar Yojana Step 6कमीश्निंग रिपोर्ट मिलने के बाद अपनी बैंक डिटेल और एक कैंसिल चेक पोर्टल पर अपलोड करें। इसके बाद 30 दिन के भीतर सब्सिडी आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगी।
PM Surya Ghar Yojana के तहत Madhyanchal Vidyut Vitran Nigam Ltd के लिए सोलर पैनल लगाने वाले वेंडर्स की लिस्ट और उनके ईमेल पते जानने के लिए यहां क्लिक करें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited