लखनऊ: 26 जनवरी तक नहीं जमा कराया पीएनजी का बकाया तो घर में नहीं जलेगा चूल्हा, वसूली के लिए बनाया प्लान

Lucknow PNG Bill: राजधानी लखनऊ में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के उपभोक्ताओं के लिए यह खबर जरूरी है। बकाया बिल नहीं भरने वाले ग्राहकों के 26 जनवरी के बाद कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके अलावा रिकवरी एजेंट बैंक के कर्ज की तरह वसूली भी करेंगे। बकाया बिल वसूली के लिए ग्रीन गैस कंपनी पहली बार रिकवरी एजेंसी की मदद ले रही है।

बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं से बैंक कर्ज की तरह होगी वसूली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • पीएनजी के उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर
  • बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं से बैंक कर्ज की तरह होगी वसूली
  • बकाया जमा नहीं किया तो 26 जनवरी के बाद कटेगा कनेक्शन

Lucknow PNG Bill: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दस हजार से ज्यादा ग्राहक छह-छह महीने से बिल नहीं जमा कर रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं से अब बैंक कर्ज के जैसे वसूली की जाएगी। बकाया बिल वसूली के लिए ग्रीन गैस कंपनी ने पहली बार रिकवरी एजेंसी की नियुक्ति की है। कंपनी का कहना है कि बकाया जमा नहीं करने वाले ग्राहकों का 26 जनवरी के बाद कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि राजधानी में ग्रीन गैस कंपनी पीएनजी की आपूर्ति करती है। इस समय करीब 45 हजार घरों में कंपनी पीएनजी की आपूर्ति कर रही है।

संबंधित खबरें

45 हजार उपभोक्ताओं में से करीब 25 प्रतिशत लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं। पीएनजी के मार्केटिंग मैनेजर एसपी गुप्ता के अनुसार, यह हाल तब है जब बकायेदारों पर प्रति माह पचास रुपये या फिर दो प्रतिशत जुर्माना, जो भी ज्यादा हो लगाया जाता है।

संबंधित खबरें

26 जनवरी के बाद गैस काटने की कार्रवाई होगीउन्होंने बताया कि अब पांच हजार रुपये या इससे अधिक बकाया बिल जमा नहीं करने वालों से रिकवरी एजेंट वसूली करेंगे। जो बिल जमा नहीं करेगा। उसका 26 जनवरी के बाद गैस कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यदि किसी ग्राहक को बिल के संबंध में कोई शिकायत या समस्या है, तो वह मोबाइल नंबर 6389205060 पर संपर्क कर अपनी बात रख सकता है। वहीं, बकाया बिल की समस्या को देखते हुए कंपनी अब बिजली की तरह ही प्रीपेड सिस्टम लागू करने का प्लान भी बना रही है। इसमें बिजली के जैसे ही गैस मीटर को रिचार्ज कराना होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed