प्रतापगढ़ में पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, लूट की वारदात को देता था अंजाम
Pratapgarh Crime: यूपी के प्रतापगढ़ जिले में जेवर उड़ाने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने सोने की दो जंजीर बरामद की है।

प्रतापगढ़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
Pratapgarh Crime: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की यूपी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। यहां कोतवाली पुलिस ने पचास हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि बदमाश का नाम गुलाम उर्फ़ काकड़ी उर्फ़ अब्बास अली है। बदमाश मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का रहने वाला है। आरोपी ने लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पचास हदार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर शहर में स्थित रामलीला मैदान से पचास हजार रुपये के इनामी अपराधी गुलाम उर्फ काकड़ी उर्फ अब्बास अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की दो जंजीर बरामद की हैं।
ये भी पढ़ें - जालना में दर्दनाक हादसा, सो रहे श्रमिको के शेड पर ट्रक ने गिराई रेत, दबने से पांच लोगों की मौत
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर चौक के निकट 13 नवंबर 2024 को सादे कपड़ों में बदमाश पुलिस बनकर एक व्यक्ति का आभूषणों वाला बैग लेकर फरार हो गए था, जिसके संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस मामले में गुलाम उर्फ काकड़ी का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक-प्रयागराज रेंज ने आरोपी गुलाम की गिरफ्तारी पर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

Bihar News: नल जल योजना के लिए जीरो ऑफिस डे अभियान, 15 हजार 609 योजनाओं का निरीक्षण

दिल्ली सरकार लाएगी आवारा पशुओं के संरक्षण के लिए सशक्त कानून, नई गौशालाओं के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान

झारखंड में झुंड से बिछड़कर बौखलाया हाथी, 4 लोगों को कुचलकर उतारा मौत के घाट; इलाके में दहशत

NCR के किसान होंगे मालामाल! पहली हेल्थ यूनिवर्सिटी-एयरपोर्ट, हेरिटेज सिटी बनाने का प्लान; शादीशुदा लोगों को मिलेंगे फ्लैट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited