JPNIC जाने पर अड़े अखिलेश, घर के बाहर पुलिस की तैनाती; बोले- सरकार कुछ छिपाना चाहती है

अखिलेश यादव जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी का दौरा करेंगे। इसे लेकर उन्हें अनुमति नहीं मिली है, जिसे देखते हुए उनके घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। इसे लेकर उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए हैं।

akhilesh yadav

घर के बाहर पुलिस तैनात।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी के प्रस्तावित दौरे को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अखिलेश यादव के आवास के बाहर बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बता दें कि जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आज अखिलेश यादव गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी का दौरा करेंगे। हालांकि, उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है, जिस वजह से उनके घर के बार पुलिस की तैनाती की गई है।

अखिलेश ने सरकार पर लगाए आरोप

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ये टिन की बाउंड्री बनाकर कुछ छिपाना चाहती है। वे हमें एक महान नेता का सम्मान क्यों नहीं करने दे रहे हैं? उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। हर साल जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा के कार्यकर्ता और नेता इकट्ठा होते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार क्यों छिपाना चाहती है? यह निर्माणाधीन नहीं है, इसे बेचा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited