Lucknow News: चटोरी गली में अवैध दुकानों से बढ़ रहा बवाल, अराजकता से निपटने को पुलिस ने किए सुरक्षा इंतजाम

Lucknow News: लखनऊ की चटोरी गली, जो अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब, बवाल का अड्डा बनती जा रही है। यहां अवैध दुकानों के चलते माहौल खराब होने लगा है। आए दिन मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने अराजकता से निपटने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए हैं।

चटोरी गली, लखनऊ

Lucknow News: लखनऊ के लोहिया रोड की चटोरी गली के बारे में कौन नहीं जानता है। खाने-पीने के लिए ये गली बहुत प्रसिद्ध हैं। यहां आपको एक से एक पकवान मिल जाएंगे। ठेलों पर सजे स्ट्रीट फूड को देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन अब इस गली का माहौल पहले जैसा नहीं रहा है। दबंगई और लूटखसोट से चटोरी गली का माहौल खराब होने लगा है। यहां आए दिन मारपीट होती रहती है। इसे देख खाने का स्वाद चखने आए अधिकतर लोग आधे रास्ते से ही वापस हो जाते हैं। लोग और दुकानदार दोनों ही आए दिन होने वाले बवाल से परेशान हो गए हैं।

चटोरी गली की दुकानें अवैध

इस स्थान का संचालन स्मारक समिति द्वारा किया जाता है। ये समिती एलडीए के अधीन कार्य करती है। समिति के रिकॉर्ड के अनुसार, इस गली में स्थित 93 दुकानें ही आवंटित है। बाकी की 300 से अधिक दुकानें अवैध है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन दुकानों का किराया जाता किसकी जेब में है। ये सवाल गली में चलने वाली हर दुकान के दुकानदार के मन में है, लेकिन दुकान बंद होने के डर से सभी लोग चुप-चाप अपने काम में लगे हुए है।

एक बार फिर बवाल का अड्डा बनी चटोरी गली

हाल ही में चटोरी गली में एक और बवाल हुआ। आवंटित दुकान खोलने पहुंची युवती को लूट खसोट में शामिल स्मारक समिति के कर्मचारियों और कुछ दबंग लोगों ने ऐसा करने से रोका। इससे परेशान होकर युवती ने तुरंत पुलिस को फोन किया। शिकायत प्राप्त कर मौके पर पहुंची पुलिस भी मामला सुलझा नहीं सकी। जब पुलिस ने स्मारक समिति कर्मचारियों से आवंटन को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। बवाल को सुलझाने गई पुलिस को देख चटोरी गली में खाने के स्वाद लेने आए लोग वहां से वापस चले गए। चटोरी गली में इस तरह के बवाल कोई नई बात नहीं है। दुकानदारों का कहना है कि ये तो अब रोज की बात हो गई है।

End Of Feed