थूक लगाकर रोटी बनाने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया, होटल पर जड़ा ताला

उत्तर प्रदेश में बाराबंकी पुलिस ने थूक लगाकर रोटी बनाने वाले शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी सामने आएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रोटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बाराबंकी : पिछले कुछ समय से ऐसे सिरफिरों की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो गंदी हरकत करके लोगों के खाने को दूषित करते हैं। कभी रोटी पर थूक लगाकर परोसा जाता है तो कभी चाय में थूककर और कभी पेशाब से खाना बनाया जाता है। ऐसे सिरफिरों पर पुलिसिया कार्रवाई भी होती है, लेकिन ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भी सामने आया था। बाराबंकी के सुढ़ियामऊ कस्बे में थूक लगाकर रोटी बनाने के आरोप में एक होटलकर्मी को हिरासत में लेकर होटल को बंद करा दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बुधवार को बाराबंकी में बताया कि राम नगर थानाक्षेत्र के सुढ़ियामऊ कस्बे में एक होटल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति कथित रूप से थूक लगाकर रोटी बनाते हुए दिख रहा है।

End Of Feed