लखनऊ के इन इलाकों में आज दिन भर नहीं आएगी बिजली, मरम्मत के चलते आपूर्ति रहेगी ठप
आज यानी गुरुवार, 20 मार्च को बंगला बाजार, अपट्रॉन, विकासनगर समेत आठ इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी। लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (LESA) आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत का काम करेगा जिस कारण ये कटौती की जा रही है।

लखनऊ में आज नहीं आएगी बिजली
लखनऊ शहर के आठ इलाकों में आज यानी गुरुवार, 20 मार्च को बिजली नहीं आएगी। बंगला बाजार, अपट्रॉन, विकासनगर, जानकीपुरम, अहिबरनपुर, बालागंज, बशीरतगंज और खुर्शीदबाग के लोगों को आज दिनभर बिजली कटने की वजह से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। लखनऊ इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एडमिनिस्ट्रेशन (LESA) आरडीएसएस योजना के तहत आज मरम्मत का काम कर रहा है, जिससे बिजली के वितरण की व्यवस्था में सुधार हो सके।
बंगला बाजार सबस्टेशन के सेक्टर आई, एलपीएस में आज 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति रुकी रहेगी। वहीं अपट्रॉन सबस्टेशन में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद की जाएगी। आईटीआई सबस्टेशन की बात करें तो, यहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विकासनगर सेक्टर 8 और 9 में भी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं आएगी। जानकीपुरम सेक्टर 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, और 9 में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अहिबरनपुर सबस्टेशन में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गायब रहेगी, जिससे खदरा, ब्रह्मनगर, पक्का पुल, शिवलोक, टीजी हॉस्टल के इलाके प्रभावित होंगे। बशीरतगंज और खुर्शीदबाग में भी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इन कटौतियों के कारण लखनऊ में करीब 3 लाख लोगों पर असर पड़ने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ

बिहार में 8 नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा लेकर इस काम को दे रहे थे अंजाम; ठेकेदार को...

गुरुग्राम में ED का बड़ा एक्शन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रेड; इन कंपनियों ने निवेशकों को लगाया 48,000 करोड़ का चूना

Greater Noida में बारिश में नहीं होगा जलभराव, ईकोटेक 3 में लगेंगे RCC ड्रेन-पंप, जानिए क्या है प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited