लखनऊ के इस प्रसिद्ध मंदिर में नहीं चढ़ा पायेंगे 'बाजार का प्रसाद', तिरुपति विवाद का दिखा असर-Video

Outside Prasad Ban in Mankameshwar Temple Lucknow: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम को लेकर हुए विवाद के बाद अब लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है।

मनकामेश्वर मंदिर लखनऊ में बाहर का प्रसाद बैन

मुख्य बातें
  1. लखनऊ के मनकामेश्वर मन्दिर में बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है
  2. ये नई व्यवस्था 23 सितंबर यानी सोमवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है
  3. भक्तगण केवल घर में बनाए हुए प्रसाद और सूखे मेवों का ही उपयोग कर सकेंगे

Outside Prasad Ban in Mankameshwar Temple Lucknow: तिरुपति बाला जी में हुए प्रसाद मामले (Tirupati Laddu Prasadam Controversy) को लेकर अब लखनऊ के एक मंदिरों में बाहर से बिकने वाले प्रसाद पर बैन लगा दिया गया है, अब मंदिर में बाहर से लाया गया प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। भक्तगण केवल घर में बनाए हुए प्रसाद और सूखे मेवों का ही उपयोग कर सकेंगे, लखनऊ के मनकामेश्वर मन्दिर (Mankameshwar Temple Lucknow) में 23 सितंबर यानी सोमवार से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

बताया जा रहा कि नई व्यवस्था के तहत मन्दिर में आने वाले श्रद्धालु अब दुकानों पर बिकने वाला प्रसाद भगवान को भोग नहीं लगा सकते जिसके लिए मन्दिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी दी जा रही है और परिसर में जगह जगह पम्पलेट भी लगाए गये हैं।

मंदिर की महंत देव्यागिरि ने यह फैसला हाल ही में आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में लड्डू विवाद के बाद लिया गया है उन्होंने साफ कहा कि अब मंदिर के गर्भगृह में बाहर से लाए गए प्रसाद को चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी, बताते हैं कि यह आदेश 23 सितंबर यानी सोमवार की सुबह से प्रभावी हो जाएगा।

End of Article
रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें

Follow Us:
End Of Feed