आज फिर प्रयागराज पहुंचेगा माफिया अतीक अहमद, उमेश पाल हत्याकांड में होगी पेशी

Mafia Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद को 16 दिन बाद दूसरी बार साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। उसे उमेश पाल हत्याकांड में कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद अमीक से इस हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ होगी।

उमेश पाल हत्याकांड में आज होगी अतीक अहमद की पेशी (स्क्रीन ग्रैब)

Mafia Atiq Ahmed: माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को आज फिर प्रयागराज लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस मंगलवार दोपहर को उसे लेकर गुजरात की साबरमती जेल से रवाना हुई थी। आज दोपहर तक माफिया अतीक का काफिला प्रयागराज पहुंच सकता है, जिसके बाद उसे उमेश पाल हत्याकांड में प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर कस्टडी रिमांड की मांग करेगी। इसके बाद उमेश पाल हत्याकांड में अतीक से पूछताछ होगी। बता दें, माफिया अतीक को इससे पहले 27 मार्च को साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था, जहां राजू पाल अपहरण मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में उसकी पेश हुई थी। इस मामले में माफिया अतीक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

End Of Feed