Lucknow Traffic Advisory: आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, इन रूट्स पर ट्रैफिक प्रतिबंधित

Lucknow Traffic Advisory: आज पीएम मोदी लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। आज वे यूपी को कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। सोमवार को लखनऊ के कई रूट्स पर यातायात प्रतिबंधित रहने वाला है इसलिए आज इन रास्तों से बचकर निकलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lucknow Traffic Advisory: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। आज वे यूपी को करोड़ों रुपयों की परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। सोमवार को वे लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC 4.0) का उद्घाटन करने वाले हैं। जीबीसी 4.0 के माध्यम से वे यूपी को 10,23537 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने वाले हैं। इस वीवीआइपी कार्यक्रम के चलते लखनऊ में आज कई रास्तों पर ट्रैफिक का डायवर्जन रहेगा और कई रूट्स को प्रतिबंधित भी किया गया है। लखनऊ में आज घर से बाहर निकलने से पहले इन रूट्स को जरूर देख लें।

आज इन रास्तों पर रहेगी रोक

  • आज विजयीपुर शहीद पथ अंडरपास से लेकर आइजीपी चौराहे तक ट्रैफिक पर रोक रहेगी। इस रास्तों पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
  • आज कई रास्तों पर रोडवेज बसों को भी प्रतिबंधित किया गया है। ये बसें आज लोहिया पथ और शहीद पथ पर नहीं चलेंगी। इसके अलावा लोहिया पथ पर सिटी बसों को भी आज प्रतिबंधित किया गया है।
  • सोमवार को ला मार्ट गोल्फ चौराहे से 1090 समता मूलक होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पर जाने पर भी रोक रहेगी। इसके अलावा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से विजयीपुर की ओर जाने से भी आज बचें।
  • इसके अलावा कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। जिन लोगों को कमता और कठौता की ओर जाना है, वे आइजीपी चौराहे न जाकर पॉलिटेक्निक की तरफ से जा सकते हैं।
  • आज शहीद पथ पर भारी वाहनों के जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि हल्के वाहन पर ये रोक नहीं लगाई गई है।
End Of Feed