UP Road Accident: रफ्तार के कहर से 8 की मौत, निजी बस व डीसीएम बस में टक्कर, लखीमपुर खीरी में हुआ हादसा

UP Road Accident: निजी बस व डीसीएम बस की भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत हो गई। शारदा पुल पर अनियंत्रित निजी बस डीसीएम बस से जा टकराई। भिड़ंत के बाद डीसीएम बस मौके पर पलट गई। दुर्घटना में डीसीएम बस के हेल्पर और बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए।

निजी बस व डीसीएम बस की भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत।

मुख्य बातें
निजी बस व डीसीएम बस की भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत6 गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ किया गया रेफर कलेक्टर महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन भी घटना स्थल पर पहुंचे

UP Accident: यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद में बुधवार को एक में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। निजी बस व डीसीएम बस की भिड़ंत में आठ यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं हादसे में बस में सवार करीब 25 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना में निजी बस के परखच्चे उड़ गए, जबकि डीसीएम बस पलट गई। बसों की भिडंत से हुए तेज धमाके के बाद इलाके में अफरा- तफरी मच गई। वहीं बसों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

संबंधित खबरें

मौके पर आई पुलिस ने लोगों की मदद से बसों में से घायलों को बाहर निकाला व घायलों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जिसमें 6 गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर महेंद्र बहादुर सिंह और एसपी संजीव सुमन भी घटना स्थल पर पहुंचे व राहत बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद संभागीय आयुक्त रोशन जैकब लखीमपुर पहुंची व अस्पताल में घायलों से जानकारी लेकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

संबंधित खबरें

ये थी हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक एक निजी बस बुधवार को सुबह करीब 7 बजे धौरहरा से लखीमपुर खीरी की ओर रवाना हुई। इधर, डीसीएम बस लखीमपुर से बहराइच जा रही थी। इस बीच शारदा पुल पर अनियंत्रित निजी बस डीसीएम बस से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, निजी बस चकनाचूर हो गई। जबकि भिड़ंत के बाद डीसीएम बस मौके पर पलट गई। दुर्घटना में डीसीएम बस के हेल्पर समेत बस में सवार 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए। घायलों को लखीमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच इलाज के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। वहीं 8 मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed