UP: हाथरस में प्रोफेसर पर शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप, पुलिस ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार
UP: यूपी के हाथरस जिले में छात्रों के साथ यौन शोषण करने और उनकी अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में एक प्रोफेसर को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।

हाथरस में प्रोफेसर पर शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोप
UP: उत्तर प्रदेश के हाथरस में कई छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उन छात्रों की अश्लील वीडियो भी बनाई गई है। एक अज्ञात छात्रा ने रजनीश कुमार के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी। छात्रा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी प्रो. रजनीश कुमार को पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए थाना हाथरस गेट, एसओजी, सर्विलांस, साइबर पुलिस की टीमें बनाई गई थीं। इन टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीसी बागला डिग्री कॉलेज, हाथरस की दर्जनों छात्राओं को नौकरी लगवाने, परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने का प्रलोभन देकर यौन शोषण करने वाले रजनीश कुमार को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है।
यौन शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि एसपी कार्यालय में गंभीर आरोपों वाली एक गुमनाम अर्जी और एक सीडी प्राप्त हुई थी। इसके बाद 13 मार्च 2025 को हाथरस गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई और मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी अशोक कुमार सिंह की निगरानी में तीन टीमें गठित की गईं। आरोपी प्रोफेसर को 19 मार्च 2025 को सुभाष चौराहा, सिविल लाइंस, प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह 2001 से पीसी बांग्ला कॉलेज में कार्यरत था।
आरोपी 2001 में पीसी बांग्ला कॉलेज में बतौर शिक्षक नियुक्त हुआ और वर्ष 2016 में भूगोल विभागाध्यक्ष हो गया। जुलाई 2024 में उसे इस कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर बनाया गया। उसकी शादी वर्ष 1996 में हुई, लेकिन किसी कारणों से उसकी कोई संतान नहीं हो पाई और उसकी पत्नी के साथ उसके पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं रहे हैं। उसने दूसरी शादी के लिए अन्य लड़कियों से संपर्क किया। इसी दौरान एक लड़की के साथ रिश्ते की बात शुरू हुई। वह एक दिन आरोपी के घर आई और प्रोफेसर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया, लेकिन उसके साथ उसका विवाह नहीं हो सका।
(इनपुट - आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

सूरत एयरपोर्ट के रनवे के पास लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कई फ्लाइट डायवर्ट तो कई हुई लेट

Land for Job Case: पूर्व रेल मंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Delhi Fire: राजौरी गार्डन मॉल में लगी धमाके के साथ लगी आग, एक फायर कर्मी घायल

आज का मौसम 29 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देशभर में मौसम का मिजाज नर्म; कई राज्यों में बारिश के आसार, गर्मी से राहत की उम्मीद

Goa News: आधी रात कैसीनो में कुख्यात बदमाश की एंट्री; सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं बचा पाया अपनी जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited