Kumbh 2025: यात्री कृपया ध्यान दें! कुंभ मेले के दौरान कंफर्म टिकट के लिए नहीं होना होगा परेशान, रेलवे चलाएगा 992 स्पेशल ट्रेनें

Special Train for Kumbh 2025: प्रयागराज में कुंभ मेला 2025 के आयोजन में अब अधिक समय नहीं है। यूपी सरकार मेले की तैयारी में जुटी हुई है। कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। इस बीच रेल मंत्रालय द्वारा 992 विशेष ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही बुनियादी ढांचे में भी सुधार किया जाएगा।

कुंभ मेले के लिए विशेष ट्रेन का संचालन

Special Train for Kumbh 2025: वर्ष 2025 में कुंभ मेले के आयोजन किया जाएगा। कुंभ मेले को लेकर यूपी सरकार की तैयारी और तेज हो गई है। किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी की जा रही है। इस बीच रेल मंत्रालय भी कुंभ मेले को लेकर यात्रियों के लिए व्यापक व्यवस्था कर रहा है। ताकि श्रद्धालुओं के साथ मेले में शामिल होने के लिए अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों को भी किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। रेल मंत्रालय द्वारा भारत के सबसे बड़े मेले के लिए कई विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कुंभ मेले के लिए 992 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

भारत का सबसे बड़ा मेला 'कुंभ मेला'

कुंभ मेले को भारत का सबसे बड़ा मेला माना जाता है। यह एक धार्मिक समागम है, जिसमें लाखों लोग शामिल होते हैं। कुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में किया जाता है। ये संगम नगरी के नाम से प्रसिद्ध शहर प्रयागराज में आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 12 जनवरी 2025 से होगी और महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को संपन्न होगा।

बुनियादी ढांचे और पटरियों के दोहरीकरण के लिए करोड़ों निर्धारित किए गए

रेल मंत्रालय इस विशाल धार्मिक समागम (कुंभ 2025) के लिए 992 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की योजना बना रहा है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विशेष रेलगाड़ियां चलाने के अलावा मंत्रालय ने यात्रियों के लिए विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के निर्माण और उन्नयन के लिए 933 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसके अलावा प्रयागराज मंडल और आसपास के क्षेत्रों में ट्रेनों की सुचारू आवाजाही के लिए 3,700 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे पटरियों का दोहरीकरण तेजी से किया जा रहा है।

End Of Feed