Indian Railways: होली से पहले रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, लखनऊ में ठहरेंगी वाराणसी शटल समेत कई ट्रेनें
Indian Railways: होली के पर्व पर यात्रियों की परेशानी देखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था कर रहा है, इसके साथ ट्रेनों के स्टॉपेज भी बढ़ा रहा है। यात्री आसानी से सफर कर सकें। इसके तहत रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है कि लखनऊ-वाराणसी शटल सेवा समेत कई ट्रेनों का ठहराव रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर बढ़ाया जाएगा, ताकि यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।
रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर
- रेलवे ने वाराणसी शटल सेवा समेत कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया
- आनंद विहार-पटना के लिए चलेगी गति शक्ति एसी होली स्पेशल
- होली पर यात्रियों को मिलेगी राहत
Indian Railways: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की मांग और होली को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब लखनऊ-वाराणसी शटल सेवा समेत कई ट्रेनों का ठहराव रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर बढ़ाया जाएगा, ऐसे में यात्रियों को खासी राहत मिलेगी। उधर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चार मार्च को आनंद विहार से रात 11.15 बजे चलेगी। अगले दिन यह ट्रेन शाम 4:40 बजे पटना पहुंच जाएगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक वर्मा के अनुसार, वातानुकूलित (एसी) 3 टीयर श्रेणी के डिब्बो वाली यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय (मुगलसराय) और दानापुर स्टेशनों पर दोनों ओर से रुककर संचालित होगी।
ये ट्रेनें रुककर होंगी संचालितउधर, लखनऊ मंडल में उत्तर रेलवे ने प्रयोग के तौर पर शुरू किए गए कई ट्रेनों के ठहराव अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के अनुसार, रेलवे प्रशासन ने गाड़ियों का ठहराव अगले आदेश तक जारी रखने के निर्देश दिए हैं। यह ट्रेनें दोनों तरफ से चिह्नित स्टेशनों पर एक मिनट के लिए प्रायोगिक तौर पर रोकी जाएंगी। वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस लम्भुआ स्टेशन पर रुककर चलेंगी। इसके अलावा, लखनऊ-वाराणसी सुपरफास्ट शटल सेवा लम्भुआ श्री कृष्णानगर और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर रुककर चलेगी।
रोडवेज की एसी बसों में कर सकते हैं बुकिंगऐसे ही प्रयागराज संगम-अयोध्या छावनी एक्सप्रेस का दयालपुर हाल्ट, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस निहालगढ़ और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव उन्नाव स्टेशन पर होगा। उधर, होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद से छह मार्च को चलाई जाएगी, जो लखनऊ के रास्ते होकर पटना तक जाएगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09418 पटना से सात मार्च को चलकर लखनऊ होते अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके अलावा, होली के दौरान ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन की तरफ से अपनी एसी बसों में सीटों की बुकिंग खोल दी गई है। यात्री रोडवेज की वेबसाइट पर एसी बसों में आगामी तारीखों में एडवांस बुकिंग कर सकते हैं, जिससे उनको सीटों की मारामारी से निजात मिल सकेगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने यह जानकारी दी।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Delhi NCR Weather: तेजी से बदल रहा दिल्ली एनसीआर का मौसम, ठंड को लेकर नया अपडेट; जानें आज का मौसम
दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर, स्पेशल सेल ने देर रात चलाया ऑपरेशन
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
आंध्र प्रदेश में भीषण हादसा, RTC बस से ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited