Rajdhani Bus Fare in UP: योगी सरकार का दिवाली धमाका, राजधानी बसों का 10% तक घटेगा किराया, मिलेगी राहत

Rajdhani Bus Fare in UP: उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रेसिडेंट और प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में हाल ही में एक बैठक हुई थी। इसमें बस यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने पर विस्‍तार से चर्चा की गई।

​Rajdhani Bus Fare in UP, Yogi Adityanath, Yogi Adityanath Announcement Before Diwali, Rajdhani Bus Fare Reduced in UP, Yogi Govt Diwali Offer

राजधानी बसों के किराए में घटोतरी। (सांकेतिक फोटो)

Rajdhani Bus Fare in UP: दीपावली के त्‍योहार से पहले इस बार योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने दिवाली धमाका करते हुए राजधानी बसों का किराया 10 प्रतिशत कम करने का ऐलान किया है। कहा जा रहा है कि, अगर ऐसा हुआ तो बस पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा। 10 फीसद किराए में कमी होने से इसका किराया साधारण बसों के बराबर हो जाएगा। वहीं, परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कह है कि, अब तक राजधानी बसों में 143 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया वसूल किया जाता था। हालांकि नए आदेश के बाद अब पैसेंजर्स को 133 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया अदा करना होगा।

बैठक में फैसला

हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रेसिडेंट और प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में हाल ही में एक बैठक हुई थी। इसमें बस यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने पर विस्‍तार से चर्चा की गई। बताया गया कि, यूपी में अभी 168 राजधानी बसें संचालित की जा रही हैं। परिवहन विभाग के जीएम मनोज पुंडीर बताते हैं कि, किराए में 10 फीसद कमी करने का फैसला लिया गया है। बसों का किराया अभी तक 143 पैसे/किमी के हिसाब से वसूला जाता था, लेकिन अब 133 पैसे/किमी के हिसाब से देय होगा।

ऐसे समझें

परिवहन के एक अधिकारी ने ये भी बताया है कि, ये किराया केवल और केवल ऑरेंज रंग की बसों में कम किया जाएगा। राजधानी बसों के किराये में दूरी के हिसाब से किराया कम होगा। प्रदेश के हर स्‍थान पर अलग जगह का अलग किराया भी है। अब नए आदेशानुसार 10 प्रतिशत की कमी होगी। इससे कम से कम 10 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 80 रुपये की कमी आएगी। बताते हैं कि राजधानी बसों का किराया साधारण बसों के मुकाबले करीब 10 फीसद ज्‍यादा था, हालांकि अब दोनों का किराया लगभग बराबर ही हो जाएगा। गौरतलब है कि, नॉन स्टॉप सेवा होने के चलते इन बसों में हाल्‍ट काफी कम थे। यही वजह थी कि सभी पैसेंजर कम समय में अपनी यात्रा तय कर लेते थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited