Rajnikanth in UP: राजा भैया से मिले थलाइवा, 'कुंडा के किंग' ने कहा - जेलर देखने को हूं उत्सुक

राजा भैया ने अपने और रजनीकांत के मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि रामायण में 'थलाइवा' का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं, लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं। उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।

Rajnikanth Meet With Raja Bhaiya (Twitter)

Rajnikanth Meet Raja Bhaiya: थलाइवा की फिल्म 'जेलर' (Jailer) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। जाहिर सी बात है दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए इन दिनों उत्तरप्रदेश में भ्रमण कर रहे हैं। अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वो सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) और सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव (Akhilesh Yadav)से भी मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने सोमवार को जनता दल के मुखिया और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राजा भैया ने थलाइवा को गोमुख का गंगाजल भेंट किया।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - उत्तरप्रदेश की बड़ी खबरें, 21 अगस्त 2023: मंत्री का रुका काफिला तो हुई FIR, 15 गांव में घुसा पानी, वाहन पर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे तो कटेगा चालान

संबंधित खबरें

'वे देश के सबसे बड़े महानायक'

संबंधित खबरें
End Of Feed