राम मंदिर निर्माण समिति की कल से दो दिवसीय बैठक, अयोध्या में चल रही तैयारी पर होगा मंथन

राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 162 फुट ऊंचे तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

Ram temple

राम मंदिर निर्माण

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण समिति की शुक्रवार 22 सितंबर को दो दिवसीय बैठक होगी। 22 और 23 सितंबर को राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम पर बैठक होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले मंदिर निर्माण के कार्यों को पूरा करने को लेकर यह बैठक हो रही है। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन व पूर्व आईपीएस नृपेंद्र मिश्रा आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में मंदिर निर्माण के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

प्राण प्रतिष्ठा की तारीख आ रही नजदीक, जानिए कहां तक पहुंचा राम लला मंदिर निर्माण

इस बैठक में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में होने वाली तैयारी पर मंथन होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा, एलएंडटी, टाटा के अधिकारी भी शामिल होंगे। अयोध्या में चल रही तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ भी मंथन करेंगे।

तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण

राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 162 फुट ऊंचे तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण में राजस्थान के नक्काशीदार पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं, 48 फुट ऊंचे प्राचीर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के चारों ओर आठ एकड़ की परिधि में भी निर्माण किया जा रहा है। प्राचीर पर छह मंदिरों का निर्माण किया जा रहा है। प्राचीर पर छह मंदिरों का भी निर्माण किया जा रहा है। सिंह द्वार से मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्वी दिशा में प्राचीर पर एक मुख्य द्वार होगा जहां से श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे।

मुख्य प्रवेश द्वार के बगल में निकास द्वार का भी निर्माण कराया जाएगा। भक्त प्रवेश द्वार के नीचे बनाए जा रहे सुरंग मार्ग से भी मंदिर में प्रवेश और निकास कर सकेंगे, उन्होंने कहा कि मार्ग का प्रवेश द्वार अभिषेक कार्यक्रम से पहले तैयार हो जाएगा। गेट के निचले हिस्से पर काम शुरू हो गया है और ऊपरी हिस्से का काम समय सीमा के भीतर पूरा हो जाएगा।

24 जनवरी, 2024 को उद्घाटन

कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि राम लला की स्थापना 21-22 जनवरी, 2024 को होने वाली है। हालांकि अभी तक पुख्ता तौर पर कोई तारीख सामने नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं, हालांकि अंतिम कार्यक्रम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से किसी सूचना के बाद ही तय किया जाएगा। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन की संभावित तारीख 24 जनवरी, 2024 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited