राम मंदिर निर्माण समिति की कल से दो दिवसीय बैठक, अयोध्या में चल रही तैयारी पर होगा मंथन

राम जन्मभूमि क्षेत्र में 2.7 एकड़ क्षेत्रफल में 162 फुट ऊंचे तीन मंजिला भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

राम मंदिर निर्माण

Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण समिति की शुक्रवार 22 सितंबर को दो दिवसीय बैठक होगी। 22 और 23 सितंबर को राम जन्मभूमि परिसर में स्थित विश्वामित्र आश्रम पर बैठक होने जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले मंदिर निर्माण के कार्यों को पूरा करने को लेकर यह बैठक हो रही है। मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन व पूर्व आईपीएस नृपेंद्र मिश्रा आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में मंदिर निर्माण के कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस बैठक में राम मंदिर निर्माण और अयोध्या में होने वाली तैयारी पर मंथन होगा। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के साथ आर्किटेक्ट आशीष सोनपुरा, एलएंडटी, टाटा के अधिकारी भी शामिल होंगे। अयोध्या में चल रही तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के साथ भी मंथन करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed