Ramcharitmanas के अपमान पर Lucknow में एक्शनः दो आरोपियों पर लगा NSA, जलाई थीं ग्रंथ की प्रतियां

Ramcharitmanas Row: वैसे, इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा की शिकायत पर ‘रामचरितमानस’ को लेकर टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस विवाद के बीच इस ग्रंथ के अपमान को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ऐक्शन लिया गया है। पुलिस ने सत्येंद्र कुशवाहा और सलीम नाम के दो आरोपियों पर रासुका (एनएसए) के तहत कार्रवाई की गई है। दरअसल, 29 जनवरी, 2023 को इस ग्रंथ की प्रतियां जलाने का एक वीडियो वायरल हुआ था।

संबंधित खबरें

दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हाल ही में रामचरितमानस के कुछ छंदों पर जातिगत आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का ‘‘अपमान’’ करने का आरोप लगाया था। उनके इस बयान के बाद सियासी विवाद खड़ा हो गया और इन पर ‘‘प्रतिबंध’’ लगाने की मांग की गई थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed