'रामचरितमानस' पर रारः SP के मौर्य का जो कलम करेगा सिर, उसे दूंगा 21 लाख का ईनाम- हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत का ऐलान
Ramcharitmanas Row: यूपी के एक प्रमुख ओबीसी नेता मौर्य ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि श्रीरामचरितमानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का "अपमान" किया और मांग की कि इन पर "प्रतिबंध" लगाया जाए।
Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस पर सियासी रार के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का जो सिर कलम करेगा, वह उसको 21 लाख रुपए का ईनाम देंगे। संबंधित खबरें
दास के मुताबिक, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा की ओर से रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है। दरअसल, मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी।संबंधित खबरें
मौर्य यूपी के प्रमुख ओबीसी नेता हैं। उन्होंने हाल-फिलहाल में आरोप लगाया था कि रामचरितमानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का "अपमान" किया। उन्होंने इसके साथ ही मांग उठाई थी कि इन पर "प्रतिबंध" लगाया जाए। संबंधित खबरें
सपा के राष्ट्रीय महासचिव मौर्य के समर्थन में अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को कथित तौर पर 'महिलाओं और दलितों पर आपत्तिजनक टिप्पणियों' के उल्लेख वाले श्रीरामचरितमानस के 'पन्ने' की प्रतियां जलाई थीं।संबंधित खबरें
वह प्रदेश की पिछली भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, मगर 2022 के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। बाद में सपा ने उन्हें विधान परिषद में भेज दिया था। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited