'रामचरितमानस' पर रारः SP के मौर्य का जो कलम करेगा सिर, उसे दूंगा 21 लाख का ईनाम- हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत का ऐलान

Ramcharitmanas Row: यूपी के एक प्रमुख ओबीसी नेता मौर्य ने हाल ही में यह आरोप लगाया था कि श्रीरामचरितमानस के कुछ छंदों ने जाति के आधार पर समाज के एक बड़े वर्ग का "अपमान" किया और मांग की कि इन पर "प्रतिबंध" लगाया जाए।

Ramcharitmanas Row: रामचरितमानस पर सियासी रार के बीच उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने ऐलान किया है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का जो सिर कलम करेगा, वह उसको 21 लाख रुपए का ईनाम देंगे।

संबंधित खबरें

दास के मुताबिक, अखिल भारतीय ओबीसी महासभा की ओर से रविवार को लखनऊ में जिस तरह से रामचरितमानस की प्रतियां जलाई गईं, यह स्वामी प्रसाद मौर्य का काम है। दरअसल, मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed