Lucknow News: यूपी में मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक होंगे धार्मिक कार्यक्रम, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विशेष तैयारी
उत्तर प्रदेश के सभी प्रतिष्ठित मंदिरों में मकर संक्रांति से लेकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक धार्मिक कार्यकर्मों का आयोजन होगा। इस दौरान मंदिरों में अखंड रामायण, रामचरितमानस और हनुमान चालिसा का पाठ कराया जाएगा।
मकर संक्रांति से प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक राज्यभर होंगे धार्मिक कार्यक्रम
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मकर संक्रातिं से लेकर 22 जनवरी तक राज्यभर के प्रतिष्ठित मंदिरों में रामचरितमानस पाठ का आयोजन होगा। उत्तर प्रदेश सरकार 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर के लोकार्पण के अवसर को उत्सव के रूप में मनायेगी। इस मौके पर मकर संक्रांति से लेकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी तक राज्य के प्रमुख मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी प्रतिष्ठित मंदिर एवं मठों में अखण्ड रामायण, रामचरितमानस तथा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन होगा।संबंधित खबरें
तैयारी में जुटा संस्कृति विभाग
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक राज्यभर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा मकर संक्रांति 14 जनवरी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक लगातार रामायण एवं रामचरितमानस तथा हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश का संस्कृति विभाग इसके लिए आवश्यक तैयारी कर रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited