Lucknow: रिटायर वैज्ञानिक व पत्नी को बंधक बना लूटा, बदमाशों ने पैर छूए और मांगी माफी

Lucknow Robbery: लखनऊ में रिटायर्ड भूगर्भ वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटपाट की। लूटने के बाद बदमाशों ने भागने से पहले उनके पैर छूए और लूटपाट करने के लिए माफी मांगी। बदमाशों ने दंपति से कहा कि बीमार मां के इलाज के रुपये नहीं है, कहीं से इंतजाम भी नहीं हो रहा था, इसलिए मजबूरी में आपके साथ लूटपाट की।

रिटायर वैज्ञानिक व पत्नी को बंधक बना कर लूटा

मुख्य बातें
लखनऊ के इंदिरानगर में रिटायर भूगर्भ वैज्ञानिक को पत्नी के साथ बंधक बनाया

बदमाशों ने की लूटपाट, फिर भागने से पहले पैर छूकर मांगी माफी

बदमाश ने कहा-मां के इलाज के लिए लूटा है, दो घंटे पुलिस न बुलाना


Lucknow Robbery: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-13 में मॉर्निंग वॉक से लौटे रिटायर्ड भूगर्भ वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को घर में छिपे बदमाशों ने बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसने दो लाख रुपये के गहने, हजारों की नगदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए। बुजुर्ग दंपति को लूटने के बाद बदमाशों ने फरार से पहले उनके पैर छूए और लूट के लिए माफी मांगी। बदमाशों ने कहा कि बीमार मां के इलाज के रुपये नहीं है, कहीं से इंतजाम भी नहीं हो रहा था, इसलिए मजबूरी में आपके साथ लूट की वारदात की है। बुजुर्ग दंपति की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीसीपी उत्तरी सैयद कासिम आब्दी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
संबंधित खबरें
इंदिरानगर सेक्टर-13 में वीरेंद्र मोहन (65) पत्नी चित्रा के संग रहते हैं। बेटी जॉली मोहन और कनिका मोहन मुम्बई में रह रही है। वीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब सात बजे वह मार्निंग वॉक से आए तो घर की सीढ़ियों पर मास्क लगाए दो युवक बैठे थे। उन्होंने अनजान युवकों को देखकर पूछताछ की तो, बदमाशों ने चाकू निकाल लिया।
संबंधित खबरें

दो लाख के गहने, छह हजार रुपये, 13 एटीएम कार्ड और दो मोबाइल लूटे

संबंधित खबरें
End Of Feed