G 20 summit 2023: लखनऊ में जी-20 नाम से विकसित होंगे पार्क, रोड और तालाब, देश विदेश के मेहमान करेंगे यह काम
G 20 summit 2023: लखनऊ में जी 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शहर के पार्क, रोड और तालाब जी-20 नाम से विकसित होंगे। एलडीए और आवास विकास परिषद ने पार्क, रोड और तालाब विकसित कराने का काम शुरू कर दिया है। तालाब समिट स्थल के बिल्कुल पास है।
जी-20 नाम से विकसित होंगे रोड, पार्क और तालाब
- लखनऊ में जी-20 नाम से विकसित होंगे रोड, पार्क और तालाब
- एलडीए और आवास विकास परिषद करेगा विकसित
- सम्मेलन के बाद लोगों के लिए खोल दिया जाएगा तालाब
G 20 summit 2023: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जी-20 पार्क, तालाब और सड़क बनेंगी। जी-20 के नाम पर एक चौराहे को भी विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही वृंदावन योजना में जी 20 और ग्लोबल इन्वेस्टर्स तालाब भी बनेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने इनके विकास का कार्य शुरू कर दिया है। आवास विकास परिषद वृंदावन योजना में खूबसूरत तालाब और पार्क विकसित कर रहा है। तालाब समिट स्थल के बिल्कुल पास है।
इस तालाब में जी 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले देश विदेश के मेहमान पौधरोपण भी करेंगे। उनके नाम की पट्टिका भी लगेगी। इस तालाब का कलर जी-20 के लोगो के कलर के जैसा ही होगा। सम्मेलन के बाद इस तालाब को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
डालीगंज का ग्लोब पार्क बनेगा जी-20 पार्कलखनऊ के डालीगंज स्थित ग्लोब पार्क को अब जी-20 पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। पार्क में सभी देशों के झंडे लगेंगे। वसुधैव कुटुंबकम का लोगो भी यहीं लगाया जाएगा। अत्याधुनिक तकनीक की झलक भी दिखाई देगी। इसके विकास में एलडीए जोर-शोर से जुट गया है। इसके अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नदी के किनारे की रोड को जी 20 मार्ग नाम दिया जाएगा। रोड को काफी भव्य तरीके से संवारा और सजाया जा रहा है। यह रोड शहर की सबसे खूबसूरत होगी। इसे बेहतरीन लाइटों के साथ दोनों तरफ भव्य हरियाली से सजाया जा रहा है।
पिपराघाट के पास के चौराहे का नाम जी 20 चौराहा होगाजी-20 देशों के झंडे से लेकर अन्य तमाम चीजें इसी रास्ते पर दिखाई देंगी। समिट के बाद यह रोड हमेशा जी 20 के नाम से जाना जाएगा। पिपराघाट के पास के चौराहे का नाम जी 20 चौराहा होगा। चौराहे को भी काफी भव्य तरीके से सजाया जाएगा। चौराहा बेहद खूबसूरत नजर आएगा। हमेशा के लिए इसे जी-20 चौराहा बना दिया गया है। आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि जी 20 सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते वृंदावन के तालाब और पार्क को खूबसूरत बनाया जाएगा। इसमें आने वाले सभी विदेशी मेहमान और प्रतिनिधि पौधरोपण करेंगे, पार्क में उनके नाम की पट्टिका लगेगी। एलडीए उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि एलडीए जी पार्क, रोड और जी 20 चौराहे बना रहा है। ग्लोब पार्क को जी 20 पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited