Video: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त यात्री का फिसला पांव, देवदूत बनकर आए RPF जवान; ऐसे बची जान

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक यात्री की जान बाल-बाल बची। जब यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तब वह अपना संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म पर गिरने ही वाला था। ठीक उसी समय, ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने यात्री को देखा और तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ा।

यात्री की बची जान।

उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर एक यात्री की जान एक आरपीएफ जवान की सतर्कता से बच गई। चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान यात्री अपना संतुलन खो बैठा था और प्लेटफॉर्म पर गिरने की कगार पर था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान की नजर यात्री पर पड़ी और उन्होंने यात्री को पकड़ लिया। यात्री की जान बचा ली और एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।

क्या हुआ था?

बता दें कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक यात्री अपना संतुलन खो बैठा और प्लेटफॉर्म पर गिरने लगा। इसी दौरान मौजूद आरपीएफ जवान ने तुरंत अपनी जगह से छलांग लगाई और यात्री को पकड़ लिया। जवान की इस सतर्कता से यात्री की जान बच गई।

रेलवे ने की तारीफ

यह घटना 14 नवंबर की है और CCTV कैमरों में कैद हो गई है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी है। पूर्व मध्य रेलवे ने आरपीएफ जवान की इस बहादुरी की तारीफ की है। रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा कि आरपीएफ जवान की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

End Of Feed