लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस पर रैली निकालने को लेकर हंगामा, दो गुटों के बीच जमकर चले ईंट-पत्थर

लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के दिन रैली निकालने को लेकर दो गुटों के बीच हंगामा हो गया। इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले। घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं।

सांकेतिक फोटो।

यूपी की राजधानी लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के दिन जमकर हंगामा हुआ है। लखनऊ के पारा क्षेत्र के मोहानरोड-काकोरी मोड़ के पास स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बाइक और कार रैली निकाली गई थी, जिसमें वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हंगामा हो गया। इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले हैं। बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं, लोगों का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग

जानकारी के अनुसार, मोहानरोड पर करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। हंगामे की वजह से सड़क पर काफी लंबा जाम लग गया था। जाम लगने से आम लोगों को काफी परेशानी हुई और जाम के झाम से जूझते रहे। हंगामा के दौरान ही ईंट पत्थर भी चले। इस दौरा मोहानरोड के पास स्थित नीलम पैलेस को भी निशाना बनाया गया।

इधर, मोहानरोड पर हंगामे को देखकर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन मोहानरोड चौकी प्रभारी व इंस्पेक्टर सूचना मिलने पर भी नहीं पहुंचे। इस वजह से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

End Of Feed