UP News: आजम खान को बड़ा झटका, 100 रुपए सालाना किराए पर दी गई जौहर ट्रस्ट की जमीन वापस लेगी योगी सरकार
UP News: आजम खान के जौहर ट्रस्ट को तत्कालीन सपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्गफीट जमीन महज 100 रुपए वार्षिक किराए पर आवंटित कराई गई थी। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा परिषद इस जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है।
आजम खान। (सांकेतिक फोटो)
UP News: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में इन दिनों सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। अब आजम खान को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, आजम खान के जौहर ट्रस्ट को 100 रुपए सालाना लीज पर दी गई माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन को यूपी सरकार संभवत: वापस लेगी। आज लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर अहम फैसला आ सकता है। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होनी है।
ऐसे समझें मामला
आजम खान के जौहर ट्रस्ट को तत्कालीन सपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की 41181 वर्गफीट जमीन महज 100 रुपए वार्षिक किराए पर आवंटित कराई गई थी। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा परिषद इस जमीन को वापस लेने की तैयारी कर रहा है। मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की और आरोप लगाया था कि सपा के कार्यकाल में आजम ने मुर्तजा विद्यालय की जमीन को जोहार ट्रस्ट के नाम पर करवा ली थी। इसके बाद में इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया गया। साथ ही समाजवादी पार्टी का कार्यालय भी इस भूमि पर बनाया गया। आकाश सक्सेना का कहना है कि रामपुर शहर में यह जमीन 3825 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में है।
जमीन की कीमत जानें
जमीन की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 10 करोड़ है जबकि मार्केट रेट 100 करोड़ से ज्यादा है। डीएम रामपुर की जांच रिपोर्ट पर सरकार ने जमीन को माध्यमिक शिक्षा विभाग को लौटाने का फैसला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited