अखिलेश की PDA यात्रा में सपा नेता की मौत, चलती साइकिल अभियान को लगा ब्रेक
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में निकाली गई पीडीए साइकिल यात्रा में सपा नेता रवि भूषण का निधन हो गया। अखिलेश यादव ने बीच में ही यात्रा को रोक दिया।
अखिलेश की PDA यात्रा में सपा नेता की मौत
लखनऊ: राजधानी में सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में PDA साइकिल यात्रा निकाली गई। उनके इस कार्यक्रम में सपाइयों का बड़ा हुजूम अपने नेता के साथ-साथ साइकिल लेकर चल रहा था। इसी यात्रा में शामिल सपा नेता रवि भूषण का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि साइकिल यात्रा के दौरान रवि भूषण की तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। इस साइकिल यात्रा में खुद अखिलेश यादव शामिल थे।
साइकिल चलाते चलाते आया अटैक
अखिलेश यादव की इस साइकिल यात्रा को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक आना तय था। लेकिन, रास्ते में रवि भूषण राजन की तबीयत बिगड़ने पर यात्रा को दिया गया। तुरंत अखिलेश यादव खुद रवि भूषण को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां, डॉक्टरों ने रवि भूषण को मृत घोषित कर दिया। रवि भूषण राजन के निधन से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि पीडीए साइकिल यात्रा की शुरुआत में रवि भूषण एकदम स्वस्थ्य थे। उन्हें देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि किसी एंगल से बीमार हैं। फिलहाल, उनके निधन पर अखिलेश यादव समेत सपाइयों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि रवि भूषण केकेसी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे हैं। वे लखनऊ जनपद के मलिहाबाद क्षेत्र के रहने वाले थे।
इसलिए निकली गई PDA साइकिल यात्रा
दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव साल 2024 में होने वाले आम चुनाव को धार देने के लिए पीडीए यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) में अगड़े और आदिवासी सहित हर कोई शामिल है। यादव ने कहा-चाहे वह अगड़ा हो या आदिवासी पीडीए में सभी को शामिलकर उनके अधिकारों के लिए हमारी पार्टी संघर्ष कर रही है। सपा अपने पीडीए और जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर साइकिल यात्रा निकाल रही है। पार्टी अब तक 80 दिनों में 5,000 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है। ये यात्रा 125 विधानसभा क्षेत्रों से गुजर चुकी यात्रा सैफई में खत्म होगी। इसी कार्यक्रम में दिवंगत सपा नेता रवि भूषण राजन भी शामिल थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited