UP Budget Session 2024: यूपी बजट सत्र का आगाज, विधानसभा में गूंजा जयश्री, सपा का जोरदार हंगामा

UP Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश में बजट सत्र 2024 का शुक्रवार को आगाज हो गया है। विधानसभा में पहले दिन सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया।

यूपी विधानमंडल बजट सत्र में हंगामा

लखनऊ: यूपी विधानसभा 2024 बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले ही दिन समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में विधानसभा में जमकर हंगामा किया। सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर गेट पर ही योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सपा विधायकों ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में पहुंचने जयश्री राम के नारे लगाए गए तो वहीं, सीएम ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी सभी को बधाई दी। इस दौरान बीजेपी विधायक राम नामी पट डाले नजर आए। हालांकि, सपा विधायकों के विरोध के बीच में यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अभिभाषण पूरा किया। इस दौरान राज्यपाल ने कि सरकार की कुशल एवं प्रभावी नीतियों की मदद से राज्य में लगभग छह करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है।

विधान मंडल के दोनों सदनों को राज्यपाल ने किया संबोधित

विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा, "सुशासन मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को अपनाते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे प्रयास हर जरूरतमन्द और वंचित तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने में उपयोगी सिद्ध हुए हैं । आज सामान्य नागरिक भी 'ईज आफ लिविंग' का अनुभव करा रहा है । कुशल और प्रभावी नीतियों के साथ उत्तर प्रदेश में लगभग छह करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है।

राज्यपाल ने गिनाए आंकड़े

राज्यपाल ने आगे कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ मेरी सरकार ने प्रदेश में शांति और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। आज उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था एक मॉडल के रूप में देश और दुनिया के सामने है। प्रदेश सरकार की सही नीति, साफ नियत और सफल क्रियान्वयन की पुष्टि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़े भी करते हैं। पटेल ने कहा, "एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 की तुलना में वर्ष 2023 में विभिन्न अपराध श्रेणियों में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। डकैती के मामलों में 87 प्रतिशत, लूट में लगभग 76 प्रतिशत, हत्या में 43 प्रतिशत,बलवा में 65 प्रतिशत, फिरौती के लिए अपहरण में लगभग 73 प्रतिशत और दुष्कर्म के मामलों में लगभग 46 प्रतिशत की कमी आयी हैं । एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश, देश में नंबर एक है।

End Of Feed