Lucknow News: सपा विधायकों ने किया विधान भवन परिसर में प्रदर्शन, बेराजगारी समेत तमाम मुद्दों पर जताया विरोध
सपा विधायकों का यह प्रदर्शन प्रदेश में बेरोजगारी, अस्पतालों में मरीजों को हो रही परेशानियों, बुलडोजर के बेजा इस्तेमाल और किसानों की सिंचाई की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर था।
यूपी विधान सभा।
उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को विधान भवन परिसर में प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लिये सपा सदस्यों ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधान भवन परिसर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन
संबंधित खबरें
सपा विधायकों का यह प्रदर्शन प्रदेश में बेरोजगारी, अस्पतालों में मरीजों को हो रही परेशानियों, बुलडोजर के बेजा इस्तेमाल और किसानों की सिंचाई की समस्या समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर था। सपा सदस्यों ने मंगलवार को शुरू हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन विरो ध स्वरूप काले कपड़े पहने और एक विधायक ने अपने कुर्ते पर सरकार विरोधी नारे भी लिखवाये।
शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों को फोन, राजनीतिक पोस्टर या झंडे ले जाने पर रोक लगा दी गई है।
विधान भवन में गरजे योगी
उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन डेंगू पर विपक्ष के सवालों का सीएम योगी ने करारा जवाब दिया। खासकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के संबंध में जो वक्तव्य दिया गया है तो याद रखना कि ये डबल इंजन की सरकार है, ये कहती नहीं बल्कि करके भी दिखाती है। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकारी अस्पतालों में लोगों को डेंगू का इलाज नहीं मिल रहा और लोग प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मजबूर हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited