UP News: JP की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका तो गेट पर चढ़े अखिलेश, डिंपल ने कहा-अन्यायवादी है सरकार

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ के जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर में माल्यार्पण करने गए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को गेट के अंदर नहीं घुसने दिया गया। एलडीए ने देर रात को ही गेट पर ताला डाल दिया था। ऐसे में अखिलेश गेट फांदकर अंदर दाखिल हो गए। इस मामले में अखिलेश यादव और डिंपल यादव का ट्विट भी सामने आया है।

अखिलेश यादव ने दीवार पर चढ़कर जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ: राजधानी स्थित जेपी नारायण इंटरनेशनल सेंटर के बाहर मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती है, ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी स्थित जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाना था, लेकिन एलडीए ने जेपीएनआईसी गेट पर ताला जड़ दिया और सपा मुखिया को अंदर नहीं जाने दिया। ऐसे में नाराज अखिलेश यादव गेट फांदकर अंदर दाखिल हुए फिर जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मामले में एलडीए अखिलेश पर मुकदमा कायम करने की सोच रहा है। वहीं, अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने ट्विट कर मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है। तो अब उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अखिलेश के गेट चढ़कर अंदर जाने को लेकर बयान दिया है।

संबंधित खबरें

अखिलेश यादव ने कही ये बात

संबंधित खबरें

अखिलेश यादव ने अपने ट्विट में कहा कि महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर माल्यार्पण करने से रोकने के JPNIC का रास्ता रोका गया। सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है। उन्होंने कहा- भाजपा के राज में भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है। अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा। अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही। ये बेहद शर्मनाक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed