नवाबों के शहर लखनऊ के नाम बदलने की मांग, बीजेपी सांसद बोले- लखनपुर या लक्ष्मणपुर क्यों नहीं

लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है। लेकिन यूपी के प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि यह श्रीराम की विरासत का शहर है। इसका नाम लखनपुर या लक्ष्मनपुर होना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने पीएम और सीएम को चिट्ठी लिखी है।

यूपी में शहरों के नाम बदलने की परंपरा या मांग नई बात नहीं है। तमाम सारे संगठन मांग करते हैं कि उन सभी नामों को बदल देना चाहिए जिन्हें आक्रांताओं ने बदल दिया था। इस सिलसिले में प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने लखनऊ का नाम लखनपुर या लक्ष्मनपुर करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है। संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सनातनी परंपरा पर जिन लोगों ने हमला किया और प्राचीन नाम को बदला क्या उन्हें पुराना स्वरूप नहीं देना चाहिए। हम अपनी विरासत को समृद्ध और संरक्षित करें यह प्रयास होना चाहिए। जहां तक कुछ खास लोगों के विरोध की बात है तो उनका एजेंडा है और वो समझते हैं कि उन लोगों को जवाब मिलना चाहिए। यह देश आक्रांताओं के इतिहास को क्यों पढ़े। उन पहचानों को आदर्श क्यों बनाए जिसने भारत की संस्कृति को तार तार कर दिया। अब समय आ गया है कि हम उन बेड़ियों से खुद को आजाद करें। वो उन पहचानों को हटाने के पक्ष में जिनका रक्तरंजित इतिहास रहा है।

संबंधित खबरें

संगम लाल गुप्ता ने कहा कि दरअसल राजनीतिक तौर पर विरोध करने वाले हर एक चीज को खास चश्मे से देखते हैं। क्या यह सच नहीं है कि विशेष कालखंड में भारतीय शहरों के नाम में बदलाव नहीं किया गया। जिस तरह से विशेष कालखंड में हिंदू तीर्थस्थलों के साथ साथ शहरों के नाम बदले गए क्या उसे न्यायोचित ठहराया जा सकता है। हमारी अपनी समृद्ध विरासत रही है और उसे विरासत को बचाए रखने की जिम्मेदारी हमारी बनती है। विरोध का सुर बुलंद करने वालों को सोचना चाहिए कि हर एक चीज को सियासी तराजू से ना तौलें।

संबंधित खबरें
End Of Feed