Pad Bank: गांव की महिलाओं के लिए यूपी के इस जिले में बना ‘पैड बैंक', महिला टीचर की अनोखी पहल

Bareilly News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भडपुरा ब्लॉक के बोरिया गांव में प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका राखी गंगवार ने अपने स्कूल में गांव की महिलाओं के लिए ‘पैड बैंक’ (Pad Bank) खोलकर स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की अनोखी पहल की शुरूआत की।

Sanitary Pad bank, teacher rakhi gangwar, boria village news, bareilly news

बरेली में खुला सैनेटरी पैड बैंक

तस्वीर साभार : भाषा

Bareilly News In Hindi: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ने अपने स्कूल में गांव की महिलाओं के लिए ‘पैड बैंक’ (Pad Bank) खोलकर उन्हें मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के बारे में जागरूक करने की अनोखी पहल की है। बरेली जिले के भडपुरा ब्लॉक के बोरिया गांव में स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका राखी गंगवार की पहल अब रंग ला रही है। गांव की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं उनके ‘पैड बैंक’ की सेवाएं ले रही हैं।

राखी ने बताया कि मैंने गांव के सर्वेक्षण के बाद 15 मई को मातृ दिवस पर ‘पैड बैंक’ की शुरुआत की थी। सर्वे के दौरान मैंने पाया कि महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान आवश्यक साफ-सफाई के बारे में जानकारी नहीं थी। वे गंदे कपड़े का इस्तेमाल कर रही थीं और उनमें से कोई भी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करना नहीं जानती थी। कई महिलाओं को तो यह भी पता नहीं था कि ऐसी भी कोई चीज मौजूद है। राखी ने अपने अभियान को ‘हमारी किशोरी हमारी शक्ति’ नारा दिया और गांव की महिलाओं को स्कूल आने के लिए मनाना शुरू किया। स्कूल में वह उन्हें स्वास्थ्य और स्वच्छता का महत्व समझाती हैं।

वह कहती हैं कि मेरा स्कूल पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए है। मैंने व्यक्तिगत रूप से जाकर उनकी माताओं और गांव की महिलाओं को बुलाया। मैंने अपने पैसे का इस्तेमाल सैनिटरी पैड खरीदने और महिलाओं को देने के लिए किया। अब लगभग तीन महीने होने को हैं और बड़ी संख्या में महिलाएं ‘पैड बैंक’ आ रही हैं।

राखी ने स्कूल प्रशासन से मिले सहयोग के बारे में बताया कि स्कूल का स्टाफ और प्रधानाध्यापक इस काम में मेरा सहयोग कर रहे हैं। मेरी इस मुहिम में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हो रही हैं। अगर मेरे पास आने वाली महिलाओं को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं, तो मैं चिकित्सकीय सलाह के लिए डॉक्टरों के साथ उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था भी करती हूं। राखी ने बताया कि कुछ स्कूलों के पुरुष शिक्षक भी उनके इस अभियान के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने वीडियो इन पुरुष शिक्षकों को भेजती हूं, जिन्हें वे गांव की महिलाओं और लड़कियों को दिखाते हैं। इस अभियान को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस महीने एक सैनिटरी पैड कंपनी ने हमारे बैंक को मुफ्त पैड देने की पेशकश की है।

गांव में महिलाओं तक पहुंचने और उन्हें समझाने के बारे में राखी ने कहा कि गांव में 78 परिवार हैं और वह व्यक्तिगत रूप से उनमें से हर किसी से संपर्क कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गांव की कुछ बुजुर्ग महिलाएं भी मेरे पास आती हैं और इस पहल की सराहना करके मुझे प्रोत्साहित करती हैं। वे अन्य महिलाओं को ‘पैड बैंक’ का इस्तेमाल करने और इसके बारे में प्रचार करने के लिए समझाने में भी मदद करती हैं।

गांव में रहने वाली सुषमा देवी की बेटी राखी के स्कूल में पढ़ती है। सुषमा ने कहा कि यह बहुत अच्छी पहल है और इससे उन्हें स्वच्छता के महत्व को जानने में मदद मिली। उसने कहा कि मुझे खुशी है कि हमें सैनिटरी पैड के इस्तेमाल के बारे में जानने का मौका मिला। हमें यहां यह पैड मुफ्त मिलता है। मैं स्वस्थ जीवन जीने के लिए बेटी को भी यह सब सिखाऊंगी।

उषा देवी और पिंकी देवी के भी यही विचार हैं। उनकी बेटियां भी राखी के स्कूल में पढ़ती हैं। उषा ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि ऐसा 'पैड बैंक' यहां शुरू किया गया है। हम यहां नियमित रूप से आते हैं और स्कूल में आयोजित कार्यशाला में भी हिस्सा लेते हैं। मैंने गांव की अन्य महिलाओं को भी इसके बारे में बताया है। हमें खुशी है कि हमारे गांव में ऐसी पहल हुई है। राखी ने कहा कि अब हर महीने 100 से 150 महिलाएं 'पैड बैंक' में आ रही हैं और मौखिक प्रचार के साथ यह संख्या बढ़ती जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज का मौसम 28 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE उत्तर भारत में शीतलहर घने कोहरे और भीषण ठंड का कहर इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी की भी दस्तक

आज का मौसम, 28 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में शीतलहर, घने कोहरे और भीषण ठंड का कहर, इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी की भी दस्तक

Delhi-NCR Weather दिल्ली में नहीं पड़ रही जनवरी वाली ठंड दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में नहीं पड़ रही जनवरी वाली ठंड, दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास, नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

UP Weather Today यूपी में बारिश से बढ़ेगा ठंड का कहर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी से बदलेगा मौसम आज और कल कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में बारिश से बढ़ेगा ठंड का कहर, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी से बदलेगा मौसम, आज और कल कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

महाराष्ट्र की बुनियादी ढांचे की प्रगति को वैश्विक पहचान अनिलकुमार गायकवाड की अमेरिका में ऐतिहासिक भागीदारी

महाराष्ट्र की बुनियादी ढांचे की प्रगति को वैश्विक पहचान, अनिलकुमार गायकवाड की अमेरिका में ऐतिहासिक भागीदारी

Delhi School Building Collapsed बुराड़ी में पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग ढही मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका 10 को किया गया रेस्क्यू

Delhi School Building Collapsed: बुराड़ी में पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग ढही, मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका, 10 को किया गया रेस्क्यू

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited