अतीक के दोस्त ने 20 लाख की सुपारी दे कराई संजीव जीवा की हत्या: भाई का बदला लेने को बनाया प्लान, समझिए कैसे लिया 'इंतकाम'

Sanjeev Jeeva Murder Case: यह भी बताया गया कि विजय ने जिस बेबाकी से पुलिस के सामने जवाब दिए उससे पुलिस वाले उसके बयान को नकार भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में जांच कर रही टीम ने उसके बयान के आधार पर अशरफ और उसके भाई की कुंडली खंगालना चालू कर दी।

Sanjeev Jeeva Murder Case

संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या कोर्टरूम में हुई थी। (फाइलः IANS)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Sanjeev Jeeva Murder Case: मुख्तार अंसारी के बेहद नजदीकी और कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (50) के मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि उसकी हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के जरिए कराई थी, जिसके लिए 20 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। सूत्रों के हवाले से पता चला कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद के अशरफ नाम के दोस्त ने इसके लिए सुपारी दी थी और यह पूरी डील पड़ोसी मुल्क नेपाल में हुई थी।

संजीव जीवा मर्डर के बाद यूपी में बढ़ा गैंगवार का खतरा! जानें क्यों

हालांकि, हत्यारोपी की ओर से जो बयान दिए गए, उन्होंने पुलिस को उलझाया। आरोपी विजय यादव ने पुलिस को एक रोज पहले आठ जून, 2023 को हॉस्पिटल में पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने अतीक के दोस्त अशरफ से 20 लाख रुपए सुपारी लेकर हत्या की। वैसे, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) उसके बयान को बहुत सही नहीं मान रही है, पर उसके स्टेटमेंट के आधार पर जांच में उसको भी शामिल कर लिया है।

अशरफ ने विजय को बताया था कि उसका भाई अतीफ जेल में बंद है। जीवा ने कुछ रोज पहले उसकी दाढ़ी नोच ली थी और कई बार बेइज्ज्त किया था, इसलिए वह उसकी हत्या कराना चाहता है। मोटी रकम के चक्कर में उसने यह सुपारी ले ली। यह भी बताया गया कि विजय ने जिस बेबाकी से पुलिस के सामने जवाब दिए उससे पुलिस वाले उसके बयान को नकार भी नहीं पा रहे हैं। ऐसे में जांच कर रही टीम ने उसके बयान के आधार पर अशरफ और उसके भाई की कुंडली खंगालना चालू कर दी।

पुलिस को है इन जवाब की तलाश
  • विजय और जीवा का क्या कनेक्शन है?
  • आखिर शूटआउट की असल वजह क्या रही?
  • हमलावर किसके कहने पर और किसके साथ आया?
  • हथियार किसने मुहैया कराए थे?
  • हमलावर का अपराधियों से क्या लेना-देना है?
  • अतीक के दोस्त अशरफ के संपर्क में कैसे आए?
  • जीवा के आने-जाने की मुखबरी से लेकर कोर्ट परिसर तक किसने पहुंचाया? (रिपोर्टर विनोद मिश्रा के इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited