Up News: यूपी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, दुकान में घुसकर बाप-बेटे को मारी गोली

महराजगंज थाना क्षेत्र से दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। एक कपड़ा व्यवसायी बाप-बेटे की बदमाशों ने उनकी दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय लोग इससे पहले की कुछ समझ पाते तीनों बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

Up News: यूपी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, दुकान में घुसकर बाप-बेटे को मारी गोली

Up News: यूपी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, दुकान में घुसकर बाप-बेटे को मारी गोली

तस्वीर साभार : भाषा

Double Murder In Up: यूपी के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र से दोहरी हत्याकांड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सरदहा बाजार में बुधवार यानि 20 सितंबर सुबह एक कपड़ा व्यवसायी बाप-बेटे की बदमाशों ने उनकी दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद चोरों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते बदमाश हवा में गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मोटरसाइकिल पर आए थे बदमाश

दरअसल, महाराजगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी रशीद अहमद (55) सरदहा बाजार में अपने मकान में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करते थे। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने छोटे बेटे शोएब (22) के साथ दुकान खोल कर साफ-सफाई कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और दुकान में घुसकर रशीद पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जान बचाने के लिए व्यावसायी का बेटा शोएब दुकान के दूसरे हिस्से में जिधर एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था की तरफ भागा तो बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी।

हवा में फायरिंग कर बदमाश फरार

बदमाशों की गोलीबारी में दोनों बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग इससे पहले की कुछ समझ पाते तीनों बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस को इसकी सूचना मिलते वो भी मौके पर पहुंची।

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल, फॉरेंसिक टीम व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही बदमाशों की तलाश में जुट गयी है। ऐसी आशंका जाताई जा रही है कि पुरानी रंजिश के कारण व्यावसायी बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या की गई हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited