Covid Update UP: यूपी में 4 दिन में मिले 7 नए कोरोना मरीज, अगले 15 दिन में बिगड़ सकते हैं हालात!

Covid Update UP - उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना वायरस की वापसी हो गई है। राज्य में पिछले चार दिन में सात नए कोविड मरीज पाए गए हैं।

यूपी में कोरोना

लखनऊ: 7 महीने बाद यूपी फिर कोरोना की दस्तक से परेशान है। पिछले 4 दिन में 7 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। यहां एक 75 साल की महिला में कोविड के लक्षण पाए गए हैं। उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से भारत लौटी थीं। इससे पहले गाजियबाद में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।

वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन

पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने फिर दहशत बढ़ा दी है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कई मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं। केरल, गोवा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना के केस सामने आने के सभी राज्य सरकारों ने सतर्कता बढा दी है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अगले 15 दिन बेहद अहम रहने वाले हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा सकती है। डॉक्टरों नए वायरस से बुजुर्गो और बच्चों को खासकर सावधान रहने की हिदायत दी है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि नया वायरस पिछले वायरस से ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।

End Of Feed