Covid Update UP: यूपी में 4 दिन में मिले 7 नए कोरोना मरीज, अगले 15 दिन में बिगड़ सकते हैं हालात!
Covid Update UP - उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना वायरस की वापसी हो गई है। राज्य में पिछले चार दिन में सात नए कोविड मरीज पाए गए हैं।
यूपी में कोरोना
लखनऊ: 7 महीने बाद यूपी फिर कोरोना की दस्तक से परेशान है। पिछले 4 दिन में 7 नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है। यहां एक 75 साल की महिला में कोविड के लक्षण पाए गए हैं। उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से भारत लौटी थीं। इससे पहले गाजियबाद में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं।
वैरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन
पिछले कुछ दिनों से कोरोना ने फिर दहशत बढ़ा दी है। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 के कई मामले देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आए हैं। केरल, गोवा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कोरोना के केस सामने आने के सभी राज्य सरकारों ने सतर्कता बढा दी है। डॉक्टर्स के मुताबिक, अगले 15 दिन बेहद अहम रहने वाले हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा सकती है। डॉक्टरों नए वायरस से बुजुर्गो और बच्चों को खासकर सावधान रहने की हिदायत दी है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि नया वायरस पिछले वायरस से ज्यादा घातक नहीं है, लेकिन फिर भी सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
नेपाल से आया शख्स कोविड पॉजिटिव
आपको बता दें कि यूपी में कोरोना का पहला मामला गाजियाबाद से सामने आया, जहां शास्त्रीनगर से बीजेपी पार्षद अमित त्यागी की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद दो और लोग संक्रमण के शिकार पाए गए। नोएडा में भी नेपाल से पहुंचा एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी से सुरक्षित और सतर्क रहने के लिए कहा है। सभी जिलों के अस्पतालों को टेस्टिंग बढ़ाने साथ पुख्ता व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited