Cyber Crime: PGI लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर को ठगों ने सात दिनों तक रखा 'डिजिटल अरेस्ट', करीब तीन करोड़ की ठगी
Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक महिला डॉक्टर को सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किया गया और उनसे करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी की गई। ठग ने फर्जी तरीके से पूरा प्लान बनाकर इस ठगी को अंजाम दिया। जब महिला को ठगी का एहसास हुआ, तब वह सामने आई हैं।
महिला डॉक्टर।
Cyber Crime: यूपी की राजधानी लखनऊ पीजीआई की एसोसिएट प्रोफेसर से डिजिटल अरेस्ट के जरिए अब तक का सबसे बड़ा फ्रॉड हुआ है। उनसे सात दिनों के अंदर करीब तीन करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई है। साइबर क्राइम की शिकार हुई एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रुचिका टंडन ने कहा कि साइबर ठगों ने सात दिनों तक 'डिजिटल तरीके से गिरफ्तार' करके 2.81 करोड़ रुपये की ठगी की। बता दें कि डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ये अब तक का सबसे बड़ा ठगी माना जा रहा है।
फर्जी कॉल करके दिया अंजाम
डॉ. रुचिका टंडन ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उनके पास सुबह के समय एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) अधिकारी बताया। ठग ने उनसे कहा कि पुलिस के निर्देशानुसार उनका फोन बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि उनके नंबर के खिलाफ मुंबई साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज की गई हैं। ठग ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि डॉ. के फोन से लोगों को परेशान किया गया है।
फेक आईपीएस अधिकरी ने की बात
इसके बाद ठग ने डॉ. रुचिका टंडन की एक फ्रॉड और तथाकथित आईपीएस अधिकारी से करवाई। तथाकथित आईपीएस अधिकारी ने डॉ. को बताया कि उनका एक बैंक खाता सात करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग जैसी अवैध गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। साथ ही उसने कहा कि उसे डॉ. रुचिका टंडन को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश मिले हैं।
ठग ने करीब तीन करोड़ की ठगी की
इसके बाद ठग ने कहा कि अगर वह उनके पास नहीं जा पाई, तो वे मुझे 'डिजिटल हिरासत' में ले लेंगे। इतना कहने के बाद ठग ने फिर एक फेक सीबीआई अधिकारी से डॉ. की बात करवाई, जिसने कहा कि वह इसके बारे में किसी को न बताएं, क्योंकि यह नेशनल इंटरेस्ट का मामला है। इसके बाद ठग ने महिला से कहा कि उनके बैंक खाते में जितने पैसे है वह एक तथाकथित सरकारी खाते में भेजने होंगे, जिसके बाद महिला ने 2.81 करोड़ रुपये ठग के खाते में भेज दिया। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तब वह मीडिया के सामने आई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस, बुधनी में खिला 'कमल'
Katehari Upchunav Result 2024: कटेहरी में खिला कमल, BJP प्रत्याशी ने 34514 वोटों से लहराया परचम; सपा को मिले इतने वोट
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited